BJP Preparing For Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सत्ता परिवर्तन के लिए पुरजोर तैयारियों में जुटी है. पूरे प्रदेश में गांव-ढाणी तक नए कार्यकर्ताओं को जोड़कर समितियों का गठन किया जा रहा है. शुक्रवार को अजमेर जिले के बीजेपी नेताओं ने जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की. देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को जिले के 31 मंडलों की फोटोयुक्त बूथ समितियां, मंडल प्रवासी डायरियां व समर्पण निधि के हिसाब का रिकॉर्ड सौंपा.


प्रदेशाध्यक्ष बोले- पीएम के मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुनें
प्रदेशाध्यक्ष पूनिया व महामंत्री चंद्रशेखर ने प्रदेश में सबसे पहले कार्य पूर्ण करने और सुव्यवस्थित कार्य करने पर हर्ष जताते हुए कहा कि इसी तरीके से बूथ तक संगठनात्मक कार्य करें और विशेष रूप से संगठन के 6 उत्सव व देश के प्रधामनंत्री के मन की बात कार्यक्रम को अवश्य सुनें. उन्होंने पन्ना प्रमुख कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. पूनिया ने बूथ समितियों का अवलोकन करते हुए सत्यापन के लिए खरवा मंडल के बूथ नंबर 5 के अध्यक्ष फूलसिंह रावत को स्वयं फोन लगाकर बातचीत करते हुए संगठनात्मक कार्यों की जानकारी ली और बूथ की उत्कृष्ट समिति बनाने पर खुशी जताई.


जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने सौंपा बूथ समितियों के गठन का रिकॉर्ड


जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने बताया कि जिले की 1330 समितियों में से 1284 फोटो युक्त बूथ समितियां पूर्ण हो गई हैं. डिजिटल अपलोड का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि 46 बूथ समितियां तकनीकी कारणों से नहीं बनी थीं, उन्हें भी शीघ्र बनाया जाएगा. अगले चरण में पन्ना प्रमुख का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा. भूतड़ा ने कहा कि सशक्त मंडल में बूथ समिति निर्माण कार्य को पूर्ण करने वाला प्रदेश में अजमेर देहात पहला जिला बना है जो देहात कार्यकर्ताओं के लिए खुशी की बात है. भूतड़ा ने जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ नेताओं व कार्य में दिन-रात लगे सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शक्तिसिंह रावत व जिला मंत्री महेंद्र सिंह मझेवला भी साथ थे.


यह भी पढ़ें:


Jodhpur News: कैदी को अस्पताल से घुमाने ले जाना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, एसीपी ने लिया ये एक्शन


Asaram Rape Case: राजस्थान हाई कोर्ट ने खारिज की आसाराम की जमानत याचिका, सजा पर रोक की तीसरी अर्जी खारिज