Rajasthan News: मरू महोत्सव के पहले भेड़ों की अज्ञात संक्रमण से गई जान, जांच में जुटी पशु चिकित्सकों की टीम
के जैसलमेर जिले के लाठी गांव की कुछ भेड़ो की अचानक मौत होने से ग्रामीण वासी दहशत में हैं. लोगों को कहना है कि यह भी एक कोरोना जैसी आज्ञात बीमारी है जिससे भेड़ों की मौत हो रही है.
Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के लाठी गांव की कुछ भेड़ो की अचानक मौत होने से ग्रामीण वासी दहशत में है लोगों को कहना है कि यह भी एक कोरोना जैसी आज्ञात बीमारी है जिससे भेड़ों की मौत हो रही है. जिसे पशुपालकों के लिए पशुधन का भारी नुकसान हो रहा है. अभी भी इस क्षेत्र में कई लोगों की भीड़ बीमार है अब इस तरह की अज्ञात बीमारी के प्रकोप से पूरे जिले में पशुपालकों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है.
पशु चिकित्सकों की टीम जांच में जुटी
भेड़ों के मरने की खबर मिलते ही पशु चिकित्सक विभाग के डॉक्टर सुरेंद्र तवर व कमल दान ने टीम बनाकर आसपास के क्षेत्र में सर्वे किया साथ ही मृत्यु का पोस्टमार्ट किया गया. इसमें फ़ीडकीया बीमारी के सिम्टम्स नजर आए हैं. साथ ही सैंपल आगे भेजे गए हैं अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा डॉक्टर कमल लाल ने बताया कि भेड़ो में इंफेक्शन की एक फिर क्या बीमारी होती है उसको लेकर वैक्सीन लगाने जरूरी होती है. लेकिन कुछ लोग भेड़ों के व्यक्ति नहीं लगाते हैं और फिर मौत भी होती है क्षेत्र में कुल 6 भेड़ों की मौत हुई है. आसपास के क्षेत्र में वीडियो को वैक्सीन लगाई जा रही है बड़े घूम फिर कर हरे पत्ते और झाड़ियों को खाती है जिससे टॉक्सिन बन जाता है और जिसके चलते मुंह में और पांव में छाले होने शुरू हो जाते हैं.
प्रशासन से जल्द से जल्द मदद करने की अपील हुई
ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालक भेड़ों का पालन पोषण करते हैं साथ ही भेड़ो में होने वाली बीमारी को लेकर वैक्सीन लगवाना जरूरी है फिर भी लोगों का यह मानना है कि वैक्सीन लगने के बाद बड़ी कमजोर हो जाती है. इसलिए वह वैक्सीन नहीं लगाते हैं. इस अजीबोगरीब मामले के सामने आने के बाद पशुपालक श्रवण खां ने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद करने की अपील की है. वहीं कस्बे के बाकी पशुपालकों का कहना है कि अगर उनकी भेड़ों और अन्य जानवरों को यही बीमारी लग गई तो वो आखिर अपने परिवार की गुजर बसर किस तरह से कर सकेंगे.
14 फरवरी से शुरू होगी मरू महोत्सव
पश्चिमी राजस्थान के मरू महोत्सव पूरी दुनिया में मशहूर है. जैसलमेर में राज्य सरकार की तरफ से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद पर्यटन व्यवसाय से लेकर प्रशासन के जिम्मेदार भी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. एक और पर्यटन और संजीवनी प्रदान करने और हजारों लोगों के रोजगार देने के नाम पर सरकार ने कोरोनावायरस की पालना करते हुए इस आयोजन को मंजूरी दी है. वहीं दूसरी ओर इस अज्ञात बीमारी के चर्चा अब कस्बे से सीमाओं से निकलकर पूरे देश में फैल गई है. 14 फरवरी 2022 को मरु महोत्सव की शुरुआत होगी वही लाठी कस्बे से सैकड़ों लोग रोजगार की आस में आते हैं.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: लोटे में दो दिन तक फंसा रहा बंदर के बच्चे का सिर, जानिए फिर कैसे मिली राहत
Rajasthan Weather Report: राजस्थान के इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे बादल, फिर छाएगा घना कोहरा