Rajasthan News: 'भारत जोड़ो यात्रा' कल पहुंचेगी राजस्थान, राहुल गांधी के साथ 18 दिनों तक सड़क पर रहेगी गहलोत सरकार!
Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही सरकार के कई मंत्री 18 दिनों तक यात्रा में साथ रहेंगे, लेकिन सरकारी काम होते रहेंगे सरकार के काम यात्रा से प्रभावित नहीं होंगे.
Bharat Jodo yatra: राजस्थान में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' कल झालावाड़ जिले में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगभग 18 दिनों तक राजस्थान में रहेगी. 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही प्रदेश के कई मंत्री 18 दिनों तक सड़क पर ही रहेंगे. भारत जोड़ो यात्रा में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाये इसको को लेकर कई मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.
राजस्थान ही एक मात्र कांग्रेस शासित राज्य है, जहां से भारत जोड़ो यात्रा गुजर रही है. यात्रा झालावाड़ जिले में कल रात को प्रवेश करेगी, यात्रा को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पलक पावड़े बिछा रखे हैं. झालावाड़ के चवली गांव से यात्रा के प्रवेश पर राहुल गांधी और साथ में चल रहे अन्य पदयात्रियों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया जायेगा.
सरकार ने की पूरी तैयारी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. झालावाड़ से प्रवेश से लेकर अलवर से यात्रा का हरियाणा में प्रवेश तक सरकार सड़क पर रहेगी और जहां-जहां से यात्रा गुजरेगी रास्ते में पड़ने वाले गांव-ठाढ़ीयों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत से राहुल गांधी को अवगत करा सकते हैं. इसलिये लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए भी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है.
नहीं रुकेंगे सरकारी कार्य
राजस्थान की सरकार भले ही 18 दिन सड़क पर रहेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही सरकार के कई मंत्री यात्रा में साथ रहेंगे, लेकिन सरकारी कार्य होते रहेंगे सरकार के कार्य यात्रा से प्रभावित नहीं होंगे. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान में यात्रा के प्रवेश से लेकर निकास तक मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. यात्रा के प्रचार-प्रसार से लेकर यातायात ट्रांसपोर्ट, भोजन व्यवस्था, महिला यात्री व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था सहित सभी तरह की माकूल व्यवस्था की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गई है.