Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का आरोप- 'RSS के लोगों ने सियाराम में से सिया को हटा दिया...'
Rajasthan: राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी गरीबों को चोट पहुंचाने का हथियार हैं. छोटे उद्योगपति व छोटे व्यापारियों को इसका फायदा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि RSS-BJP देश में नफरत फैला रहे हैं.
![Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का आरोप- 'RSS के लोगों ने सियाराम में से सिया को हटा दिया...' Rajasthan News Bharat Jodo Yatra Rahul Gandhi targets BJP-RSS in Jhalrapatan ann Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी का आरोप- 'RSS के लोगों ने सियाराम में से सिया को हटा दिया...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/28/3aa9833c7940c5a4a6898a6c87a51cc71669629128688208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. झालरापाटन (Jhalrapatan) नगर में राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा का आयोजन चंद्रभागा चौराहे पर किया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां देखने को मिलीं. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रभारी मंत्री सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot), प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) सभी नुक्कड़ सभा में शामिल हुए.
इस दौरान राहुल गांधी की ने कहा कि लोग कहते हैं कि देश की यह सबसे लंबी यात्रा 3700 किलोमीटर की है. मैं कहता हूं कि इससे ज्यादा लंबी यात्रा देश के किसान करते हैं, देश के किसान अपने खून पसीने से इस देश का पेट भरते हैं और विडंबना ये है जो लाभ किसान और मध्यमवर्गीय व्यापारियों को मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है.
जीएसटी और नोटबंदी गरीबों को चोट पहुंचाने का हथियार
राहुल गांधी ने कहा कि सारा लाभ बड़े व्यापारियों को ही मिल रहा है. नोटबंदी और जीएसटी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काला कानून लाए. पीएम नोटबंदी को लेकर आए जिससे बड़े उद्योगपतियों को फायदा मिला, छोटे उद्योगपति व छोटे व्यापारियों को इसका फायदा नहीं मिला. किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिला. उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी गरीबों को चोट पहुंचाने का हथियार हैं. रोजगार बड़े व्यापारी नहीं देते, छोटे छोटे व्यापारी लोगों को रोजगार देते हैं.
आरएसएस-बीजेपी करती है सीता माता का अपमान
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि देश के अंदर एक नारा हुआ करता था. जय सियाराम और हे राम, आरएसएस के लोग और बीजेपी के लोग जय सिया राम का नारा नहीं लगाते. आरएसएस के लोगों ने सियाराम में से सिया को हटा दिया. आरएसएस के लोग सीता माता का अपमान करते हैं. जय सियाराम में से सीता माता का नाम हटा देते हैं.
किसानों की रीड की हड्डी तोड़ने के लिए तीन काले कानून लाए मोदी
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों की रीड की हड्डी तोड़ने के लिए तीन काले कानून लेकर आए थे. पीएम मोदी ने इन कानूनों से किसानों को फायदा होने की बात कही, लेकिन हिंदुस्तान के किसान सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. आखिरकार किसानों की शक्ति व हिम्मत को देख घबराई मोदी सरकार ने काले कानूनों को वापस ले लिया. हालांकि, यह छोटा काम नहीं था, इसमें एक साल का वक्त लग गया. किसानों ने ठंड, बारिश, गर्मी और तूफान भी झेले पर वो डटे रहे.
नफरत फैला रहे हैं ये लोग
राहुल ने कहा कि आरएसएस के लोग राम को नहीं मानते, अगर राम को मानते तो नफरत नहीं फैलाते. देश में अराजकता का माहौल बन रहा है. राहुल की इस सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. सभा में कच्ची घोड़ी नृत्य के साथ लोकगीत पेश किए गए. राहुल के झालवाड़ पहुंचते ही भारत जोड़ो यात्रा का आज का दूसरा चरण समाप्त हो गया. राहुल गांधी झालावाड़ खेल संकुल स्टेडियम पहुंच गए, यहां पर ही वे रात्रि विश्राम करेंगे. कल सुबह 6 बजे यात्रा फिर से शुरू होगी और कोटा जिले में प्रवेश करेगी.
यह भी पढ़ें:
India G20 Presidency: उदयपुर में हुई जी-20 शेरपा बैठक, इन वैश्विक मुद्दों पर 29 देशों ने की चर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)