Bharat Jodo Yatra: 'मैं अभी यहीं हूं... कार्रवाई न हो तो कॉल करना'- न्याय की उम्मीद लेकर पहुंची रेप पीड़िताओं से बोले राहुल
Rajasthan News: पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि केस दर्ज कराने के बाद उन पर मामला रफा-दफा करने का दबाव आ रहा है. पुलिस खुद सौदेबाजी कर रही है. इस मामले में एक महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है.
Rajasthan News: राजस्थान की संवेदनशील सरकार के शासन में चित्तौड़गढ़ की दो दुष्कर्म पीड़िताएं (Rape Victim) न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं. शासन-प्रशासन से न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने दो सौ किलोमीटर दूर भारत जोड़ाे यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. उन्हें राहुल को अपना दर्द बताया और न्याय की गुहार लगाई. पीड़ा बताते हुए लड़कियों की आंखों से आंसू छलक आए. दर्द इतना था कि पीड़िताओं ने कहा यदि न्याय नहीं मिला तो वो खुदकुशी कर लेंगी. राहुल ने उन्हें न्याय की उम्मीद के साथ हिम्मत दी. यही नहीं राहुल ने उन्हें अपना निजी मोबाइल नंबर भी दिया और कहा, "मैं इन दिनों राजस्थान में ही हूं. यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं हो तो कॉल करके बताना." इस मुलाकात के वक्त कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot), रणदीप सुरजेवाला व अन्य नेता भी वहां मौजूद थे.
आरोपियों से मिल रही धमकियां
दोनाें पीड़िताओं ने बताया कि हमारे साथ गलत हुआ और पुलिस हमारी सुनवाई नहीं कर रही है. पुलिस भी आरोपियों से मिली हुई है. हमारे माता-पिता नहीं हैं. हमारा घर से निकलना मुश्किल हो गया है. आरोपी हमें धमकियां दे रहे हैं. आरोपियों ने हमारे गंदे वीडियो भी बना रखे हैं. हमें कहीं न्याय नहीं मिला ,इसलिए उम्मीद लेकर राहुल गांधी से मिलने आए हैं. विश्वास है कि राहुल गांधी मदद करेंगे और न्याय दिलाएंगे.
पुलिस ने दिया रुपयों का लालच
पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि "केस दर्ज कराने के बाद उन पर मामला रफा-दफा करने का दबाव आ रहा है. पुलिस खुद सौदेबाजी कर रही है. पीड़िताओं ने कहा कि उन्हें एक महिला कांस्टेबल ने कहा कि 15 लाख ले लो, 20 लाख ले लो, और मामला रफा-दफा करो लेकिन हमें पैसा नहीं चाहिए हमें इंसाफ चाहिए. आज हमारे साथ गलत हुआ है, कल किसी और लड़की के साथ गलत होगा. हमें पुलिस से उम्मीद नहीं है." उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करनी चाही लेकिन उन तक पहुंच नहीं सकीं.
आईजी बोले- 'गंभीरता से होगी जांच'
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के शंभूपुरा थाना प्रभारी नेतराम गुर्जर ने बताया कि करीब एक माह पहले दोनों लड़कियों ने सावा निवासी बिजनेसमैन जावेद खान पुत्र मोहम्मद शेर खान के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दी थी. उनका आरोप था कि करीब एक साल पहले जावेद ने खंडहरनुमा मकान में ले जाकर दोनों के साथ दुष्कर्म किया. उस वक्त दोनों लड़कियां नाबालिग थीं. पुलिस पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच कर रही है.
इस रिपोर्ट के बाद पुलिस थाने में इस केस से जुड़े तीन-चार मामले दर्ज किए हैं. एक केस जावेद ने अनीस मोहम्मद नामक शख्स के खिलाफ प्रॉपर्टी विवाद के मामले में दर्ज करवाया है. अनीस इन दोनों लड़कियों का परिचित बताया जा रहा है. इसके बाद अनीस ने भी जावेद के खिलाफ धमकी देने के आरोप में केस दर्ज करवाया था. इस मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक लाबूराम कर रहे हैं. उदयपुर रेंज आईजी प्रफुल कुमार ने मामले में गंभीरता से जांच करवाने की बात कही है.
मामले में महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर
वहीं, महिला कांस्टेबल पर लगे आरोपों पर थाना प्रभारी नेतराम गुर्जर ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पीड़िताओं के न्यायालय में 164 के बयान होने थे. उस दिन पीड़िताएं नहीं पहुंचीं. इसके बाद एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें महिला कांस्टेबल पीड़िताओं के बयान करवाने के लिए बातचीत कर रही थी. ऑडियो सामने आने के बाद महिला कांस्टेबल गायत्री को लाइन हाजिर किया था.
यह भी पढ़ें: