Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मथुरा गेट थाना पुलिस ने मुंह बोली बहन से लगभग आठ साल तक रेप करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी विनोद मीणा ने मुंह बोली बहन को स्कूल से घर छोड़ने के बहाने मोटरसाइकिल से सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर वह किसी को इस बारे में बताएगी तो उसके दोनों भाइयों को वह जान से मार देगा.
मिली जानकारी के अनुसार एक पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है कि 1 जुलाई 2013 को जब वह नाबालिग थी तो स्कूल से घर छोड़ने के बहाने उसके मुंह बोले भाई ने बाइक से सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि रेप करने के बाद आरोपी ने नाबालिग को घर पर किसी को भी बताने से मना किया था. वहीं जब नाबालिग नहीं मानी तो आरोपी ने उसके दोनों भाइयों को जान से मरने की धमकी दी थी. इसके बाद भी नाबालिग ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी, लेकिन परिजनों ने बदनामी और लोकलाज की वजह से किसी से कुछ नहीं कहा और चुप रहे.
आरोपी ने परिजनों की चुप्पी का उठाया फायदा
परिजनों के चुप रहने का फायदा आरोपी युवक लगातार उठाता रहा और धमकी देकर पीड़िता को बुलाकर उसके साथ रेप करता रहा. लगभग आठ साल तक आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ कई बार रेप किया. अब पीड़िता बालिग हो गई है और उसने 'सखी वन स्टॉप सेंटर' पर मोटिवेशन की क्लास ज्वाइन की जिससे उसे महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत मिली. इसके बाद पीड़िता ने मुंह बोले भाई को सबक सिखाने के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक को आपबीती सुनाई और शिकायत की. इसपर प्रबंधक ने पीड़िता के साथ युवक द्वारा आठ साल से रेप करने का पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.
क्या कहना है पुलिस का
थानाधिकारी ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है. पुलिस ने बताया है कि पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट में 01.07.2013 को अपनी मुंह बोली बहन को घर छोड़ने का बहाना बनाकर बाइक पर बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर रेप करने और किसी को भी बताने पर उसके दोनों भाइयों को जान से मरने की धमकी देने वाले आरोपी विनोद पुत्र महेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस आईपीसी की धारा 376, 506 व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: उदयपुर में राजस्थान मेगा जॉब फेयर आज से, QR कोड स्कैन करने से भी मिल सकता है रोजगार