Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके में सोमवार (15 जनवरी) को रात 11:30 बजे शराब के नशे में दोस्त को घर छोड़ने गए दो युवकों ने उसके परिजनों पर कार चढ़ा दी. इस हादसे में दोस्त की चाची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक दोस्त को घर छोड़ने के बाद उससे दूसरी पार्टी में चलने की जिद कर रहा था. दोस्त और उसके परिजनों के मना करने पर आरोपी ने सामने खड़े परिजनों पर कार चढ़ा दी. 


इस हादसे में सोनू सिंह की चाची सुनीता देवी (45) की मौत हो गई, जबकि उसके पिता बच्चू सिंह (55) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि सोनू सिंह अपने दोस्त शेखर (29) और योगेन्द्र (32) के साथ पार्टी करने के बाद नशे की हालत में घर आया. घर पहुंचने के बाद उसके दोस्त दूसरी पार्टी में जाना चाहते थे, लेकिन सोनू के परिजनों ने उसे ले जाने से इनकार कर दिया.


एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार


इसके बाद परिजनों और युवकों में कहासुनी होने लगी, तो ड्राइवर सीट पर बैठे योगेंद्र ने उसके पिता और चाची पर कार चढ़ा दी. बता दें पुलिस ने गुरुग्राम निवासी योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेखर फरार हो गया है. हालांकि, पुलिस ने जानबूझकर किए गए इरादे के दावे का खंडन किया है. वहीं इस ममाले में भरतपुर के एसपी मृदुल कछावा का कहना है कि यह मामला दुर्घटना का है, न कि जानबूझकर की गई हत्या का है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.



ये भी पढ़ें:



Poverty in Rajasthan: 9 साल में राजस्थान के इतने करोड़ लोगों को गरीबी से मिली मुक्ति, जानें- क्या कहते हैं नीति आयोग के आंकड़े