Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कैथवाड़ा कस्बे के एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है. 30 वर्षीय कारपेंटर नानक चंद ने जुरहरा थाने पर तैनात पुलिस कर्मी साहिद और एक अन्य व्यक्ति मुस्तफा पर काम कराकर रुपये न देने का आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की है. वहीं आत्महत्या से पहले नानक चंद ने एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है. कैथवाड़ा थाना पुलिस ने मृतक के पिता द्वारा की गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक कारपेंटर नानक चंद ने अपने सुसाइड नोट में पुलिसकर्मी द्वारा काम करवाकर पैसे नहीं देने और धमकी से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करना बताया है.
मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के बाद मृतक के पिता ने पुलिसकर्मी और अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार कैथवाड़ा कस्बा निवासी नानक चंद की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैंने साहिद पुलिस वाला जिसका घर लाडम में है, उसके घर काम किया था. पूरा काम 60 हजार में तय हुआ था, लेकिन साहिद ने 40 हजार रुपये फोन पे से डाले थे, बाकि के पैसे के लिए दो-चार दिन में देने को कहा था. मैंने उससे बाकि के पैसे मांगे तो उसने धमकाते हुए कहा कि नहीं है पैसे, मैंने कहा क्यों नहीं है, मैंने मेहनत की है, मैंने काम किया है, मैंने रात में भी काम किया है, तो साहिद बोले मैं पुलिस वाला हूं, तुम्हें मार दूंगा कोई पैसा नहीं है. अंत में साहिद ने बकाया पेमेंट देने से इनकार कर दिया था. मेरी मौत का जिम्मेदार पुलिस कर्मी साहिद और गांव बुआपुर निवासी मुस्तफा है. मुस्तफा ने भी मेरे पैसे देने से इनकार कर दिया.'
क्या कहना है पुलिस का
मृतक के पिता मंगल ने सुसाइड नोट मिलने के बाद मामला दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि उसके पुत्र नानक ने विगत दिनों जहर खा लिया. इसके बाद उसे नगर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे अलवर रेफर कर दिया. अलवर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जब उसके कपड़े देखे तो नानक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला. इसमें साहिद व मुस्तफा के फर्नीचर का काम करने व दोनों द्वारा पैसे नहीं देने और मांगने पर धमकाने की बात लिखी हुई है. आरोपियों के धमकाने से परेशान होकर मेरे पुत्र ने आत्महत्या की है. वहीं कैथवाड़ा थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में मृतक के पिता ने एक पुलिसकर्मी सहित दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Kota News: JEE के एग्जाम वाले दिन कोटा कोचिंग स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर