Bharatpur Crime: विधवा महिला से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, धमकी देकर ऐंठे 50 हजार, मामला दर्ज
Bharatpur: एक युवक ने विधवा महिला को झांसे में लेकर उसे होटल ले जाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये ले लिए. महिला की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास पुलिस थाना में एक विधवा महिला ने बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार ऐंठने का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार महिला ने मंगलवार को मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि, भरतपुर के सेवर थाना इलाके के बगधारी गांव का रहने वाला युवक अंकित कुमार उसके गांव की एक लड़की से बात करता था. दरअसल, 13 अगस्त को उस लड़की ने एक बार महिला के फोन से अंकित को फोन किया. वहीं तब से अंकित ने महिला का नंबर फोन में सेव कर लिया.
इसके बाद वह महिला के नंबर पर फोन करने लगा, अंकित ने महिला को अपने झांसे में ले लिया और उसे मिलने के बहाने होटल में ले गया. होटल में युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिया. इसके बाद से अंकित उन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर महिला से कई बार दुष्कर्म किया. साथ ही अब वह 50 हजार रुपये भी ठग लिए हैं. पीड़ित विधवा महिला ने भरतपुर के रूपवास पुलिस थाना में बलात्कार कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है उसे अंकित नामक युवक ने फोन कर अपने झांसे में लिया. इसके बाद होटल में ले जाकर उसके साथ रेप कर उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए.
क्या कहना है पुलिस का
वहीं अब वह उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. साथ ही महिला से 50 हजार रुपये ठग लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला का मेडिकल भी कराया है. रूपवास थानाधिकारी भोजाराम का कहना है कि एक विधवा महिला ने अंकित नामक के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें उसने अंकित पर झांसे में लेकर होटल में उसके साथ बलात्कार करने और अश्लील वीडिओ बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रूपये ऐंठने का आरोप लगाया है. मामला आईपीसी की धारा 376 के तहत दर्ज कर लिया गया है.सात ही महिला का मेडिकल करा कर जांच की जा रही है.