Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में जज (Judge) द्वारा बच्चे के साथ कुकर्म मामले में पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. परिवार ने पुलिस (Police) कंट्रोल रूम को इसकी शिकायत की है. बच्चे के साथ साथ 2021 में कुकर्म किया गया था. कुकर्म के आरोपी जज जितंद्र गुलिया को जमानत मिल गई थी. इसी महीने 14 जून को अदालत में बच्चे का बयान दर्ज होना है. पीड़ित परिवार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने धमकी दी कि अगर कोर्ट जाकर बयान दर्ज कराया तो जान से मार दिया जाएगा. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


पीड़ित परिवार ने बताया कि दो बाइक पर चेहरे ढककर चार बदमाश आए और घर के दरबाजे पर पहुंचे. उन्होंने दरबाजे पर लात मारी और जान से मारने की धमकी दी. दो बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था तो दो ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था.  पीड़ित बच्चे की मां ने बताया,  ''चारों बदमाश जोर-जोर से गेट खटखटा रहे थे और गेट खोलने को कह रहे थे. हमने उनको सीसीटीवी कैमरे में देख लिया था और दरवाजा नहीं खोला. एक बदमाश के पास हथियार भी था.'' पीड़िता के मुताबिक उस वक्त घर में वह और उसके दोनों बच्चे थे. 


पीड़ित बच्चे की मां ने बताई आपबीती


पीड़ित बच्चे की मां ने बताया, ''बदमाशों की आवाज से वह डर गई. बदमाशों ने कहा कि अगर वह 14 तारीख को बयान देने जाएंगे तो परिवार को जान से मार दिया जाएगा. सभी को गोली मार दी जाएगी. घर से बाहर निकले तो ट्रक से कुचलवा दिया जाएगा. इस मुकदमे को वापस ले लो, अभी समझाया जा रहा है, समझ लो, वरना तुम्हें बचाने वाला कोई पैदा नहीं होगा.'' 


यह भी पढ़ें- Indore News: न्यूड वीडियो कॉलिंग और न्यूड फोटो के नाम पर ठगी, लड़की समेत 5 लोगों को इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पकड़ा


पुलिस का क्या कहना है


मथुरा गेट थाने के एएसआई कपूर चंद ने बताया की जज की शिकायत करने वाली मुस्तगीसा ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी की चार बदमाश उसके घर आए और जान से मरने की धमकी दी है. पुलिस मामले की जांच कर धमकी देने वाले बदमाशों की पहचान कर रही है. फिलहाल पीड़िता को पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया है. उसका कहना है कि अभी घर वाले आ रहे हैं, जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें- Ujjain News: अधिकारियों का कबूलनामा- माफियाओं के खिलाफ ठंडा पड़ा अभियान, बताई वजह