Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो देश की कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एमबीए-एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर बच्चों के परिजनों से रुपये लूट रहा था. भरतपुर शहर निवासी मनोज कुमार गर्ग (Manoj Kumar Garg) ने गिरफ्तार ठग विवेक शर्मा (Vivek Sharma) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पिछले साल दर्ज कराया था. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
मनोज कुमार गर्ग ने पुलिस में शिकायत की थी कि, "भरतपुर के तिलक नगर निवासी विवेक शर्मा ने मेरे बच्चे का अहमदाबाद की निरमा यूनिवर्सिटी में एमबीए में दाखिला कराने के नाम पर 16 लाख रुपये मांगे थे और एडवांस में 5 लाख रुपये लिए थे, लेकिन इसके बाद वह भरतपुर छोड़कर बेंगलुरु चला गया है." पुलिस ने मामला दर्ज कर ठग को तलाश करते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग ने एडमिशन कराने के नाम पर अनेकों बच्चों के परिजनों से रुपये ठगे हैं, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.
आरोपी की तलाश में बेंगलुरु भी गई थी पुलिस
शहर कोतवाली प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि एक साल पहले मनोज कुमार गर्ग नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी व्यक्ति ने उसके पुत्र का अहमदाबाद की निरमा यूनिवर्सिटी में एमबीए में दाखिला कराने के नाम पर 5 लाख रुपये ठग लिए है. इसके बाद न तो एडमिशन कराया और न रुपये लौटाए. इस पर पुलिस ने विवेक शर्मा नाम के ठग की काफी तलाश की. आरोपी पहले बेंगलुरु भाग गया था, जहां पुलिस दबिश देने गई थी, लेकिन वहां से फरार हो गया था. फिलहाल उसे मथुरा के वृंदावन से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में और भी मामले का खुलासा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-