Bharatpur Crime: मेवात के ठगों ने बढ़ाई 14 राज्यों की टेंशन, 21 हजार फर्जी सिम की भरतपुर पुलिस ने की पहचान
मेवात इलाके के ठगों से 14 राज्यों की पुलिस परेशान है. भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मेवात क्षेत्र के 130 गांव में लगे टावरों की मदद से 21000 सिम नंबर को फर्जी पाया है.
Bharatpur News: मेवात इलाके के ठगों से 14 राज्यों की पुलिस परेशान है. बदमाश अपराध का पुराना तरीका छोड़कर हाईटेक हो गए हैं. खासकर ओएलएक्स और फेसबुक के जरिए ठगी की वारदात की जा रही है. अनपढ़ बदमाशों ने डिजिटल जमाने के हिसाब से खुद को ढाल लिया है. भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मेवात क्षेत्र के 130 गांव में लगे टावरों की मदद से 21000 सिम नंबर को फर्जी पाया है.
दूसरे राज्यों से जारी सिम का दुरुपयोग कर रहे ठग
सिम अन्य राज्यों के लोगों के नाम से जारी किए गए हैं लेकिन दुरुपयोग स्थानीय बदमाश कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए अवैध हथियार की बिक्री, सेक्सटॉर्शन, सस्ते दरों पर सामान बेचने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं. लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक बनाकर लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाते हैं. उन्होंने बताया कि ठग देश में काफी समय पहले से ही नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों को धोखा देते आए हैं. बदमाशों का नेटवर्क 14 राज्यों में फैला है.
पुलिस ने 21000 फर्जी सिम बंद कराने को लिखा
शिकार फांसने के लिए बदमाश फर्जी सिम का सहारा लेते हैं. तफ्तीश के पहले चरण में पुलिस ने 21000 फर्जी मोबाइल सिम का पता लगाया है. इसलिए नकली सिम को बंद कराने के लिए पुलिस ने कंपनियों को लिखा है. पुलिस का मानना है कि तफ्तीश के दूसरे और तीसरे चरण में फर्जी मोबाइल सिम की संख्या एक लाख से ज्यादा तक हो सकती है क्योंकि प्रत्येक ठग 10 से 20 फर्जी सिम रखता है.