Bharatpur Govardhan: देश में दीपावली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दीपावली के त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों द्वारा कई दिन पहले से ही दीपावली के पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजस्थान का भरतपुर जिला जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है, वैसे तो गोवर्धन की पूजा और दर्शन के साथ परिक्रमा देने लोग हमेशा आते रहते है लेकिन दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट महोत्सव और छप्पन भोग की झांकी के दर्शन शुरू हो जाते है.


इस बार दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है और 25 अक्टूबर को आंशिक सूर्य ग्रहण पड़ने के कारण कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जायेगा इस लिए गोवर्धन की पूजा 26 अक्टूबर को की जाएगी. गोवर्धन की परिक्रमा 24 घंटे हमेशा चलती रहती है लेकिन मई और जून माह में तेज गर्मी के कारण श्रद्धालु रात को गोवेर्धन की परिक्रमा लगाते हैं. वहीं दिसंबर और जनवरी में सर्दी ज्यादा पड़ने से दिन में ही परिक्रमा देने जाते है. श्रद्धालु 7 कोस यानि की 21 किलोमीटर की परिक्रमा देते हैं. गोवर्धन की परिक्रमा का अलग महत्व माना जाता है, गोवर्धन की परिक्रमा का कुछ हिस्सा भरतपुर जिले में भी आता है. इस लिए भरतपुर को ब्रज क्षेत्र भी माना आता है. 


कैबिनेट मंत्री को दीपावली की बधाई देने पहुंचे लोग 


आज भरतपुर के सर्किट हाउस में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे. जहां लोगों द्वारा उनको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं, वही मंत्री द्वारा जो भी लोग सर्किट हाउस पहुंच रहे थे उनको लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. इस मौके पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने 26 तारीख को 100 फुट के गोवर्धन की पूजा में शामिल होने की सभी से अपील की.


भरतपुर में बनाया जायेगा 100 फीट का गोबर का गोवर्धन


भरतपुर जिले में पहली बार जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संगठनों के सहयोग से दीपोत्सव मनाया जा रहा है और 26 अक्टूबर को कॉलेज ग्राउंड में 100 फीट का गोबर का गोवर्धन बनाकर उसकी पूजा की जाएगी. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आमजन और गांव व शहर के जनप्रतिनिधि समाजसेवी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और गोवर्धन की पूजा अर्चना करेंगे.


Bharatpur: भरतपुर में बदमाशों ने छात्र को अगवा कर की पिटाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस