Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले के अटलबंद थाना क्षेत्र में एक ट्राला ने अनियंत्रित होकर रास्ते से जा रही दो महिला और दो बच्चों को रौंदा दिया. घटना में एक महिला और एक 2 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ईलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी है. 


मौके से फरार हुआ चालक 
जानकारी के अनुसार जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर सोमवार देर शाम एक ट्राला ने अनियंत्रित होकर सामने से निकल रहीं महिलाओं और बच्चों को रौंद दिया. जिसमें एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला ने अस्पताल में ईलाज के दौरान तोड़ दिया. घटना में एक सात वर्षीय बच्चा घायल हो गया, जिसका अस्पताल में ईलाज जारी है. घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया.   


Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एलान, राजस्थान में 5 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे 25 नए बायपास


एक्सल टूटने से ट्राला हुआ बेकाबू
बताया गया है कि महिलाएं हाइवे स्थित एक होटल में मनरेगा की कार्यशाला में शामिल होने आई थीं. कार्यशाला में शामिल होने के बाद देर शाम महिलाएं सड़क के किनारे निकल रही थीं. तभी जयपुर की तरफ से आते हुए एक ट्राले ने शीशम तिराहे पर एक्सल टूट गया. एक्सल टूटने से ट्राला बेकाबू हो गया और सड़क किनारे चल रही महिला और बच्चों को रौंद दिया, जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया. मृतक महिलाओं की पहचान 35 वर्षीय सुमन प्रजापत महिला गोपालगढ़ की और दूसरी मृतक महिला सिकरी निवासी 18 वर्षीय करिश्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक महिला और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं. 


क्या कहना है पुलिस का 
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया की अटलबंद थाना क्षेत्र के शीशम मोड़ पर दो महिलाएं और दो बच्चे सड़क पार कर रहे थे. तभी जयपुर की तरफ से अनियंत्रित ट्राला ने टक्कर मार दी, जिसमें दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. एक बच्चा घायल है जिसका ईलाज जारी है. ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है. ट्राला को जप्त कर लिया गया है. 


Jodhpur News: 3 दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे सीएम अशोक गहलोत, 180 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास