Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक जुलाई से सात जुलाई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर काम कर रहे है. आमजन को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक किया जा रहा है और जो लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं उनके चालान काटे जा रहे हैं.  आज जिला कलेक्टर कार्यालय के गेट पर सड़क पर पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारीयों ने ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की लेकिन इसी बीच अजीब नज़ारे भी देखने को मिले जहां खुद सरकारी कर्मचारी और अधिकारी नियमों का पालना नहीं कर रहे थे. जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने तरह तरह बहाने लगाना शुरू कर दिए.



पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों उड़ा रहे नियमों की धज्जीयां
पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों ने नियमों को तोड़ते हुए ना तो सीट बेल्ट पहनी हुई थी और ना उनके पास लाइसेंस थे. नियमों की पालना करने के लिए जब उनसे कहा गया तो बगैर जबाब देते हुए वे अपने कार्यालय की तरफ दौड़ते हुए नजर आए. आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना कराने के लिए जिस विभाग और अधिकारियों के कंधों पर जिम्मेदारी है वहीं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है.


Jodhpur Road Accident: जोधपुर में दो ट्रेलरों के भिडंत के बाद लगी आग, तीन लोग जिंदा जले

क्या कहना है पुलिस का
भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है और इसमें विगत दो दिन से करीब 5000 कार्रवाई की गई है. लोगों को यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन पर कार्रवाई भी की जा रही है . सभी थानों की पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं.


Ajmer Suicide Case: सगाई के साथ टूटी सांस, मंगेतर ने किया शादी से इंकार तो लड़की ने खत्म कर ली जिंदगी