Bharatpur News: नेशनल हाईवे पर गश्त के दौरान पुलिस की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल
भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर रात में गश्त के दौरान एक अज्ञात गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे संख्या 21 पर शीशम तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने रात में गश्त के दौरान भरतपुर की पुलिस चेतक नंबर-3 की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगी थी, लेकिन दो की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें भरतपुर के जिला आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे जयपुर रेफर कर दिया है और एक पुलिसकर्मी का इलाज भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की चेतक नंबर-3 जिसके ड्राइवर सतीश और तीन अन्य पुलिसकर्मी रात में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए शीशम तिराहे पर गश्त कर रहे थे. उसी समय एक अज्ञात वाहन ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी और गाड़ी लेकर भाग गए. पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं, लेकिन कॉन्स्टेबल समय सिंह और ड्राइवर सतीश गंभीर घायल हो गए हैं.
क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का
दुर्घटना होने के बाद पुलिसकर्मियों ने घायल ड्राइवर सतीश को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं मौके पर हॉस्पिटल पहुंचे एडिशनल एसपी अनिल मीणा, मथुरा गेट एसएचओ और रामनाथ गुर्जर, महिला थाना इंचार्ज श्रद्धा पचौरी, हॉस्पिटल पहुंचे और गंभीर घायल समय सिंह को जयपुर भिजवाया. एएसपी अनिल मीणा ने बताया है कि अज्ञात वाहन ने पुलिस की रात्रि गश्त कर रही गाड़ी को टक्कर मार दी है. इसमें चार पुलिसकर्मी सवार थे जिसमें दो को मामूली चोट लगी थी, लेकिन दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां से एक पुलिसकर्मी को जयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं एक पुलिसकर्मी का इलाज जिला अस्पताल में अब भी जारी है. पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन को तलाश कर रही है.