Bharatpur News: ग्रामीणों ने किया BJP सांसद रंजीता कोली का पुतला दहन, जानें- क्यों है नाराजगी और क्या है मांग?
Rajasthan News: भरतपुर के गांव कसौदा के लोगों ने मुख्य सड़क बनवाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने सांसद-विधायक को कई बार लिखित में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
![Bharatpur News: ग्रामीणों ने किया BJP सांसद रंजीता कोली का पुतला दहन, जानें- क्यों है नाराजगी और क्या है मांग? Rajasthan News Bharatpur Villagers burn effigy of BJP MP Ranjeeta Koli for their demands ann Bharatpur News: ग्रामीणों ने किया BJP सांसद रंजीता कोली का पुतला दहन, जानें- क्यों है नाराजगी और क्या है मांग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/9e204dd288ca4b00a49245102df18c821674985757354651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur News: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद रंजीता कोली का आज ग्रामीणों ने पुतला दहन कर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पुतला दहन कर रहे लोगों ने कहा कि हमारा गांव संभाग मुख्यालय से मात्र 8-10 किलोमीटर दूरी पर है और गांव का जो मुख्य मार्ग है उस रास्ते से आसपास के लगभग 20 गांव के लोग निकलते हैं और यह रास्ता 20 गांव को संभाग मुख्यालय से जोड़ता है.
इसके बावजूद कई सालों से यह रास्ता बदहाल है और इसमें पानी भरा रहता है. आये दिन कोई न कोई इसमें गिरकर चोटिल हो जाता है, लोगों को भारी परेशानी हो रही है लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को कई बार इस बारे में लिखित में शिकायत दी गई है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
सांसद और विधायक को भी कराया अवगत
ग्रामीणों का कहना है की माडौनि पंचायत समिति का गांव कसौदा नदबई विधानसभा क्षेत्र में आता है लेकिन जोगिंदर सिंह अवाना को विधायक बने 4 वर्ष हो गए हैं लेकिन उन्होंने एक बार भी गांव में आने की जहमत नहीं उठाई है. अब इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है जब देखेंगे कैसे अवाना गांव में वोट मांगने आते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि यही हाल बीजेपी सांसद रंजीता कोली का है. हमने उन्हें खुलकर वोट किया और विजयी बनाया लेकिन इसके बाद सांसद गांव वालों को भूल गईं.
लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए 9.21 करोड़ स्वीकृत
वहीं अभी हाल ही में सांसद रंजीता कोली ने अख़बार में विज्ञापन देकर बताया कि उन्होंने लोकसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के विकास के लिए लगभग 9 करोड़ 21 लाख रुपये की स्वीकृति सांसद कोटे से जारी की है. वहीं माडौनि पंचायत समिति को सांसद निधि से राशि स्वीकृत नहीं करने पर आज गांव कसौदा के लोगों ने सांसद रंजीता कोली का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का क्या है कहना
कसौदा निवासी अनूप सिंह ने बताया है कि कसौदा गांव से जो रास्ता निकल रहा है, यह रास्ता जिलामुख्यालय से 20 गांव को जोड़ता है. रास्ता काफी बदहाल हो चुका है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार लिखित में सांसद को शिकायत दी लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. कल सांसद ने लोकसभा क्षेत्र की पंचायत समितियों के विकास के लिए सांसद निधि से राशि स्वीकृत की लेकिन पंचायत समिति माडौनि को भूल गईं.
ग्रामीणों ने की विधानसभा क्षेत्र बदलने की मांग
कसौदा गांव के प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा गांव नदबई विधानसभा क्षेत्र में आता है यह विधानसभा का बॉर्डर का गांव है, इस ओर विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का कोई ध्यान नहीं है इसलिए कसौदा गांव को या तो भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में या डीग - कुम्हेर विधानसभा से जोड़ा जाये तभी इस गांव का विकास संभव होगा. ग्रामीणों ने आगे कहा कि सांसद रंजीता कोली ने कई पंचायत समितियों को सांसद निधि से राशि स्वीकृत की है लेकिन मोडौनि पंचायत समिति को भुला दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
IAF Plane Crash: विमान हादसे की आंखों-देखी, आग का एक गोला जमीन से टकराया और उठा धुएं का गुबार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)