Bharatpur Woman And 9 Month Baby Died: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में एक महिला और उसके 9 महीने के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ये मामला यहां के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव सैंथरा का है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज (Dowery Death) की खातिर महिला और उसके बच्चे को जलाकर मार देने के आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच में जुट गई हैं. 


मृतका के पिता का आरोप

मृतका के पिता भगवन सिंह ने इस मामले में चिकसाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है, उनके मुताबिक उनकी बेटी की शादी 9 फरवरी 2020 को दिगंबर के साथ हुई थी. दहेज में हैसियत के हिसाब से दिया गया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज के लिए उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे. मृतका ने कई बार घरवालों को इसके बारे में बताया था. जिसके बाद परिवार ने ससुराल वालों को समझाने के भी कोशिश की लेकिन फिर भी वो लगातार उसे परेशान करते रहे. उनका आरोप है शुक्रवार की शाम को उनकी बेटी और उसके 9 महीने के बच्चे को ससुराल वालों ने दहेज की वजह से मार डाला है. 

Char Dham Yatra 2022: 12 दिनों में 31 श्रद्धालुओं की मौत से हड़कंप, डीजी हेल्थ ने बताई इन मौतों की असल वजह 


पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्य


इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सीएफएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए. जिसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के परिवार को सौंप दिए गए. पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बारे में बताते हुए सीओ ग्रामीण ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सैंथरा गांव में एक महिला और उसका 9 महीने का बच्चा बुरी तरह झुलस गए हैं. जिसके बाद उन्हें आरबीएम अस्तपाल ले जाया गया. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. 

 

पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर पति दिगंबर, ससुर ओमप्रकाश समेत अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है. 

 

ये भी पढें-