Chandrashekhar Azad Arrested: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में भीम आमी भारत एकता मिशन (Bhim Army Bharat Ekta Mission) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) को पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी की जानकारी भीम आर्मी से जुड़े विनय रतन सिंह ने ट्वीट कर दी.


ट्वीट में बताया गया, ''आज जयपुर में कोविड हेल्थ असिस्टेंट (CHA) नर्सों को पक्का करने की मांगो के लिए आंदोलन करने एड. चंद्रशेखर आजाद वहां गए थे. देर रात 12:00 बजे राजस्थान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अभी तक भीम आर्मी चीफ और अन्य साथी कहां है, कोई जानकारी नहीं मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द हमारे सभी साथियों को छोड़ें.''


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे कोविड हेल्थ असिस्टेंट की नौकरी के लिए आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप गिरफ्तार कर लिया गया. जयपुर में पिछले कई दिनों से शहीद स्मारक पर कोविड स्वास्थ्य सहायकों को सरकारी नौकरी देने की मांग के साथ आंदोलन चल रहा है.


यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Forecast Today: पूरे राजस्थान में पहुंचा मानसून, इस दिन से शुरू होगा बारिश का नया दौर, जानें- आज के मौसम का हाल


चंद्रशेखर समर्थकों ने दी यह चेतावनी


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर समर्थकों ने कहा है कि उनके नेता तो जल्द रिहा किया जाए, नहीं तो राजस्थान बंद का आह्वान किया जाएगा. बता दें कि उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की बर्बरता पूर्वक हत्या के बाद प्रदेश भर में इंटरनेट बंद किया गया है, साथ ही धारा 144 लगाई गई है. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को 151 के तहत गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi का वीडियो शेयर करने के मामले में कांग्रेस एक्टिव, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई नेताओं के खिलाफ FIR