Rajasthan News: सीकर में AGTF की बड़ी कार्रवाई, मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को दबोचा
Rajasthan Crime: राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है.
![Rajasthan News: सीकर में AGTF की बड़ी कार्रवाई, मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को दबोचा Rajasthan News Big action by AGTF in Sikar five miscreants of Mintu Modasia gang caught ann Rajasthan News: सीकर में AGTF की बड़ी कार्रवाई, मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/ba6a693a1d441129321354065e1f31031703941007672864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan: राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF ) ने सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. हरियाणा-राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय मिंटू मोडासिया गैंग के पांच बदमाशों को दो अवैध हथियार और 6 कारतूस के साथ पकड़ा है. टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है. एडिशनल डीजीपी क्राइम एंड एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुरेंद्र प्रजापत पुत्र राम कुमार (26) व दिनेश जाट पुत्र शोमवीर (26) थाना बहल जिला भिवानी तथा मंदीप जाट पुत्र कुरडा राम (27), राजेश जाट पुत्र धर्मवीर (30) एवं सतपाल जाट पुत्र रामचंद्र (31) थाना लोहारू जिला भिवानी हरियाणा के रहने वाले हैं.
एडीजी एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच टीम के कांस्टेबल कुलदीप सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि मिंटू मोडासिया गैंग के कुछ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जयपुर से सीकर की तरफ जा रहे हैं. सूचना पर आईजी क्राइम श्री प्रफुल्ल कुमार के सुपर विजन एवं एडिशनल एसपी एजीटीएफ एंड क्राइम श्री विद्या प्रकाश के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा, कांस्टेबल अरुण कुमार, सन्नी कुमार, कुलदीप सिंह और कांस्टेबल चालक श्रवण कुमार को सीकर रवाना किया गया.
मिंटू मोडासिया गैंग को हथियारों के साथ पकड़ा
आसूचना को विकसित कर टीम ने थाना रानोली पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई कर हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो में सवार मिंटू मोडासिया गैंग के पांच सक्रिय बदमाशों सुरेंद्र प्रजापत, दिनेश जाट, मंदीप जाट, राजेश जाट और सतपाल जाट को अवैध हथियार समेत पकड़ा. बदमाशों को गिरफ्तार कर थाना रानोली में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
एडीजी ने बताया कि मिंटू मोडासिया गैंग हरियाणा-राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रह कर वारदातों को अंजाम देता है. इस गैंग के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, अपहरण व शराब तस्करी के दर्ज हैं.
मिंटू मोडासिया गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार
एडीजी एमएन ने बताया कि इस संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व रहा. एएसआई बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा, कांस्टेबल अरुण कुमार, सन्नी कुमार व कुलदीप सिंह की विशेष भूमिका और कांस्टेबल श्रवण की तकनीकी भूमिका रही. सीकर पुलिस की टीम में थाना रानोली से एएसआई श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल विजेंद्र कुमार, कांस्टेबल बीरबल व राकेश तथा थाना खाटू श्यामजी से कांस्टेबल जुगन सिंह, गिरधारी व इंद्राज शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में ठंड इंसानों के साथ जानवरों के लिए भी बनी मुसीबत, अस्पतालों में बढ़ रही तादाद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)