Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले की हिंडोली थाना पुलिस (Hindoli Police Station) ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए डोडा पोस्ट (doda post) बड़ी मात्रा में पकड़ा है. पुलिस की टीम ने 270 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 लाख रुपए की लागत का बताया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. 


पुलिस ने किया पिकअप को जब्त
आपको बता दें कि पुलिस ने पिकअप जब्त कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी नागौर की तरफ से डोडा पोस्ट लेकर आ रहा था और हिंडोली इलाके में तस्करी करने का काम करता. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है. थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया पुलिस जाप्ते के साथ तालाब गांव से लेकर चतरगंज नर्सरी के पास नाकाबंदी की जा रही थी.


इसी दौरान बूंदी से देवली की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई. इसी दौरान एक सफेद पिकअप गाड़ी बूंदी की तरफ आती हुई नजर आयी जिसके ड्राईवर ने नाकाबंदी को देखकर पिकअप को स्पीड में भगाया और अचानक रोककर पिकअप को छोड़कर नदी की तरफ जंगलों में भाग गया जिसका पुलिस ने कॉफी पीछा किया लेकिन नदी व जंगल इलाका होने के कारण पिकअप ड्राइवर भागने में सफल हो गया. मौके पर नियमानुसार तलाशी लेने पर पिकअप के अन्दर कुल 12 प्लास्टिक के अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के भरे मिले जो 272 किलो 700 ग्राम वजन था. जिसे जब्त कर मामले की जांच दबलाना थाना पुलिस को सौंप दी है. आरोपी की तलाश की जा रही.


Rajasthan News: अजमेर में अब बिजली चोरी करने पर महसूस होगी शर्मिंदगी, लगने वाला है लाल रंग का मीटर बॉक्स


बूंदी जिले की तरफ खेप लाने का है शख
थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया की पुलिस ने जिस पिकअप को पकड़ा है वे पिकअप नागौर जिले की है. सम्भवत: नागौर जिले से तस्करी करके बूंदी जिले की तरफ यह नशे की खेप लाई जा रही होगी क्योंकि कोटा - बूंदी की तरफ डोडा पोस्ट की खेती बहुत कम होती है जबकि नागौर इलाके में कई जगहों पर यह खेती होती है वहां तस्कर चोरी छुपे इस नशे की खेती करते है. जब्त पिकअप के नंबरों के आधार पर पिकअप मालिक का नाम - पता खंगाला जा रहा है उसी से पुरे मामले का खुलासा होगा. गौरतलब है की दो दिन पूर्व भी डाबी थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ का डोडा चुरा बरामद किया था.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया करोड़पति चोर, संपत्ती जानकर उड़ जाएंगे आपके होश