Udaipur News: सरकार के प्रदेशभर  में चल है शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दुकानों, रेस्टोरेंट और किराना स्टोर पर तो लगातार कार्रवाई चल ही रही है लेकिन उदयपुर में गुरुवार शाम को अनोखी कार्रवाई हुई. लोगों की शिकायत पर सीएमएचओ खुद डिकोय करने फील्ड में उतर गए.


शहर के फतहपुरा क्षेत्र में 200-250 रुपए किलो में नकली घी बेच रही दो युवतियों को खरीदार बनकर दबोच लिया. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि युवतियां कहा से घी लेकर आई थी और घी में क्या मिलावट की गई. टीम ने घी के सेम्पल लिए और दोनों युवतियों को महिला कांस्टेबल के साथ अम्बामाता थाना पहुंचाया.


शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत की कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि मिलावटी एवं अमानक खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिले में संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया है.


उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने फोन पर बताया गया कि फतहपुरा इलाके के आसपास कुछ महिलाओं द्वारा 200 से 250 रुपय किलो में नकली घी बेचा जा रहा है. जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया एवं अंबामाता थाने से संपर्क कर पुलिस जाब्ते की व्यवस्था की गई.


फतहपुरा के सामने दो युवतियां पांच- पांच किलो के कंटेनर में नकली घी बेचते मिली. पूछताछ करने पर इन युवतियों के पास ना तो फूड लाइसेंस मिला और ना ही इस बारे में वे कोई संतोषप्रद जवाब दे पाई. टीम ने मौके पर ही उक्त घी को जप्त कर युवतियों को पूछताछ के लिए अंबामाता थाने में लाया गया जहां पर मिलावटी घी के नमुनिकरण सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया गया.




कई दिनों से नकली घी बेचने का कर रही थी काम
पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों युवतियां रेलवे स्टेशन के पास शिवाजी नगर कच्ची बस्ती की रहने वाली हैं. पिछले कई दिनों से घर घर जाकर नकली घी बेचने का काम कर रही है. डॉक्टर खराड़ी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब भी आप कोई खाद्य पदार्थ, घी, तेल इत्यादि खरीदे तो प्रमाणित जगह से ही खरीदें और इसका बिल अवश्य प्राप्त करें. जहां पर भी आपको मिलावटी वस्तुएं बेचने की शंका  हो तो इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दे.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी के मुसलमानों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, किया ये दावा


Chhattisgarh News: चिटफंड निवेशकों के पैसे होंगे जल्द वापस, रायपुर में पहली बार चिटफंड कंपनियों के जमीन की हुई नीलामी