Rajasthan News: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में उछाल का दिखा असर, डेली बुकिंग में आया बड़ा अंतर
घरेलू गैस सिलेंडर की मार्च 2013 में कीमत महज 388 थी जो अब बढ़कर 1003.50 पैसे पहुंच गई है. यानि घरेलू गैस सिलेंडर लगभग तीन गुना महंगा हो गया है.
LPG Cylinder Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है. बची हुई कसर बढ़ते सिलेंडर के दामों ने कर दी है. हाल ही में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर महंगा होने से राजस्थान के करीब एक करोड़ 75 लाख घरेलू गैस उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. इसका असर ये हुआ है कि प्रदेश में एक ही दिन में बुकिंग पर भारी-भरकम फर्क देखने को मिला.
50 रुपये का हुआ इजाफा
दरअसल राजस्थान में पहले 953 रुपये 50 पैसे में एक गैस सिलेंडर मिलता था, वहीं अब 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 1003.50 पर जा पहुंची है. सिलेंडर में मूल्य बढ़ने के कारण शाम होते- होते इसका फर्क भी सामने आ गया. बात की जाए पिछले महीने की तो पिछले महीने तक लगभग सवा लाख सिलेंडर की बुकिंग प्रतिदिन हो रहे थे और जब 50 रुपये प्रति सिलेंडर घरेलू गैस के बढ़े तो ये बुकिंग लगभग 37 हजार के आसपास कम हो गई. जिसके चलते लगभग 85 हजार के आसपास उपभोक्ताओं ने घरेलू गैस बुकिंग करवाइ है. पिछले से पिछले शनिवार को जहां एक लाख 25 हजार छ सौ लोगों ने सिलेंडर बुक किया था, वहीं कल जो शनिवार गुजरा है उस दिन महज 85 हजार पांच सौ लोगों ने सिलेंडर की बुकिंग करवाई है.
तीन गुना बढ़ गए दाम
घरेलू गैस सिलेंडर की मार्च 2013 में कीमत महज 388 थी जो अब बढ़कर 1003.50 पैसे पहुंच गई है. यानि घरेलू गैस सिलेंडर लगभग तीन गुना महंगा हो गया है. वहीं अप्रैल 2014 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत करीब 391.50 थी. वहीं अब मई 2022 में इसकी कीमत 1003 रुपये होने से उपभोक्ता परेशान हैं. वही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण महंगाई भी बाजार में आसमान छूने लगी है. दूसरी तरफ कोरोना वायरस के चलते लगने वाली पाबंदियों के चलते काम धंधों पर असर होने लगा है.
ये भी पढ़ें
Jhalawar News: गर्मी के बीच राहत की खबर, झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की एक यूनिट शुरू