Kota News: मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए खास पहचान रखने वाला एजुकेशन हब कोटा में देशभर से छात्र पढ़ने आते हैं. कई परिवार अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए कोटा पढ़ने भेजते हैं. कुछ बच्चे पढ़ लिख कर भविष्य संवार लेते हैं लेकिन पढ़ने लिखने में कमजोर बच्चे कुछ भी करने से नहीं डरते. आज कोटा के एक निजी हॉस्टल में 17 वर्षीय लड़की की खुदकुशी का दिल दहला देनेवाला वीडियो सामने आया है. लड़की हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदती है और जमीन पर गिरते ही कुछ सेकंड में मौत हो जाती है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्दनाक घटना रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में छात्रा के पिता, हॉस्टल संचालक और बाहर खड़े कुछ लोग कूदने से मना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी


छात्रा को बोला जा रहा है कि सीढ़ियों से उतर कर नीचे आ जाओ लेकिन छात्रा नहीं मानी और पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी. बिहार के मधेपुरा निवासी मृतका के पिता सर्वेश यादव पेशे से टीचर हैं. दो बच्चों में शिखा छोटी थी. शिखा की मां बीमार चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर रवाना हो गए. शिखा कोटा में कंपटीशन की तैयारी कर रही थी. लेकिन पढ़ाई में थोड़ी कमजोर थी. कई बार शिखा का फोन भी बिजी रहता था. हॉस्टल संचालक का कहना है कि शिखा को बिहार ले जाने के लिए पिता ने तैयारी पूरी कर ली थी और सारा सामान पैक कर लिया. उसके बाद शिखा और पिता में कुछ बोलचाल हुई क्योंकि शिखा कोटा से जाना नहीं चाहती थी.


बिहार की रहनेवाली छात्रा की मौके पर मौत


इसलिए अपना आधा सामान हॉस्टल में ही रखने का जिद कर रही थी. लेकिन पिता ने पूरा सामान पैक कर लिया और हॉस्टल संचालक से बात कर रहे थे उसी दौरान शिखा दौड़ती हुई पांचवीं मंजिल पर चली गई. खिड़की से बाहर निकल कर कूदने की कोशिश कर रही थी ऐसे में हॉस्टल संचालक और शिखा के पिता सहित बाहर खड़े कुछ लोगों ने सीढ़ियों से उतर कर नीचे आ जाने की गुहार लगाई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिखा के पिता दौड़ कर बेटी को लाने के लिए हॉस्टल की तरफ बढ़ते हैं. लेकिन कुछ ही सेकंड में शिखा जमीन पर गिरी और गिरते ही मौके पर मौत हो गई. 


Jammu Kashmir पुलिस को बड़ी सफलता, आतंकवादियों के 6 सहयोगियों को किया गिरफ्तार, हथियार, गोला-बारूद बरामद


UP Election 2022: रैली में भीड़ जुटाने से मुश्किल में समाजवादी पार्टी, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब