Bikaner News:  बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Bikaner Technical University) की वेबसाइट (Website) हैक (Hack) होने से हड़कंप मच गया. हैकर ने वाइस चांसलर की जगह 'एलियन' का फोटो लगा दिया. अभी साफ नहीं हुआ है कि वेबसाइट को किसने हैक किया है लेकिन अंदेशा यूनिवर्सिटी के छात्रों पर जताया जा रहा है. यूनिवर्सिटी में छात्र कई मुद्दों पर कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से मांग नहीं माने जाने पर निशाना वेबसाइट को बनाया गया. वेबसाइट पर वाइस चांसलर की तस्वीर में छेड़छाड़ करते हुए एलियन की फोटो लगा दी. वाइस चांसलर ने वेबसाइट दो बार हैक होने की पुष्टि की है. लेकिन उनका कहना है कि अब दुरुस्त कर लिया गया है और सिक्योरिटी लेवल भी बढ़ा लिया गया है. 


बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक


बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट कुछ कक्षाओं में प्रमोट करने और बाकी परीक्षाओं को समय पर करवाने की मांग को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी में धरना देकर भी मांग बुलंद कर रहे हैं लेकिन कई दिनों तक प्रदर्शन के बाद भी सुनवाई नहीं हुई. छात्र नेता अंकित जाखड़ ने बताया कि मांगों के समर्थन में कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है. वेबसाइट को दूसरी बार हैक किया गया है. हैकर ने छात्रों की आवाज बन संदेश दिया है कि छात्रों की मांगें मानी जाए. वेबसाइट को हैक करनेवाला कौन और क्यों हैक किया है, इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन जिसने भी किया है छात्रों की आवाज को बुलंद करने की कोशिश है. 


Rajasthan News: राजस्थान की मोलेला आर्ट के लिए इंटरप्रिटेशन सेंटर की कवायद, जल्द शुरू होगा काम


वाइस चांसलर की जगह लगाया एलियन का फोटो


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट में यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाओं के खिलाफ आक्रोश है. हैकर ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में छेड़छाड़ करते हुए वीसी की फोटो की जगह एलियन की फोटो लगा दी. उसने संदेश दिया है कि किसी को हम नुकसान पहुंचाने नहीं आए हैं. हम इसलिए आए हैं ताकि स्टूडेंट की आवाज यूनिवर्सिटी तक पहुंचा सकें. बच्चों की समस्याओं का यूनिवर्सिटी में सही मैनेजमेंट नहीं है. एग्जाम से संबंधित इंपोर्टेंट नोटिस 15 दिन पहले ही जारी होने चाहिए. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में हैकिंग कोर्स का हिस्सा है. ऐसे में यूनिवर्सिटी के कोर्स को स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ ही अख्तियार कर लिया है. इस मामले में किसी छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई है.  


Ajmer Crime News: सुरक्षा पर सवाल! जिस जेल में कुख्यात बदमाश कैद वहां 3 महीने में बंदियों के पास मिले 60 मोबाइल