Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर शहर से दिल को सुकून देने वाली खबर सामने आई है. समाज में हीन भावना से देखे जाने वाले समुदाय ने दरियादिली की मिसाल कायम की है. दो दिन पहले पिछड़ी बस्ती में कुम्हार समाज के मोहल्ले में बसंती और ममता नाम की दो बहनों की शादी थी. परिवार के कुल नौ सदस्यों में मां, सात लड़कियां और एक भाई हैं. घर के मुखिया की साल 2017 में मौत हो चुकी है. परिवार की जिम्मेदारी निभानेवाले व्यक्ति की मौत के बावजूद घर की दो बेटियों की शादी धूमधाम से हुई और खूब दान-दहेज भी दिया गया. दो बेटियों की शादी का खर्चा किन्नर समुदाय ने उठाया. 


किन्नर समाज ने दिखाई दरियादिली


1500 बारातियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई थी. साल 2017 में किन्नर समुदाय कुम्हारों के मोहल्ले में एक बच्चे के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचा था. मंडली को उस समय रजनी नाम की किन्नर लीड कर रहीं थी. जिस घर से मंडली ईनाम लेने पहुंची थी, वहां मां और बेटियों का रो रोकर बुरा हाल था. घर के मुखिया रामलाल की मौत हो गई थी. पूरे मोहल्ले में चर्चा थी की अब इन सात बेटियों की शादियां कैसे होगी, कौन इनका पालन-पोषण करेगा. बस उसी लम्हे किन्नर दल की रजनी ने वचन दिया कि सात में से दो बेटियों की शादी की जिम्मेदारी उठाएगी.


Rajasthan: राजस्थान के इस शहर में हैं करोड़पति कबूतर, लाखों की संपत्ति के साथ है खुद का बैंक अकाउंट


धूमधाम से कराई दो बेटियों की शादी


रजनी ने समय-समय पर घर की खोज खबर ली. लेकिन बेटियों का रिश्ता तय होने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया. मरने से पहले रंजनी मंडली को किया हुआ वादा पूरा करने के लिए कह गईं थी. रजनी की शिष्या मुस्कान अग्रवाल ने गुरू की अंतिम इच्छा को पूरा किया और 21 अप्रैल को दो लड़कियों की शादी का पूरा खर्च उठाया. शादी में किन्नर समाज ने दोनों बेटियों को घरेलू सामान में  एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, सोफा, बर्तन, गोल्ड रिंग, सिलाई मशीन, पलंग गिफ्ट किए हैं. किन्नरों की पहल का पूरे समाज ने दिल खोलकर स्वागत किया है. 


Kota Crime News: कोटा पुलिस ने 4 घंटे में किया अपहरण का पर्दाफाश, बच्चे को सकुशल किया बरामद