Rajasthan News: प्रदेश में बाइक एंबुलेंस की हुई शुरुआत, अब घर बैठे मिलेगी एक कॉल पर दवाएं
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस बाइक सेवा शुरू की है. जिसमें कोविड मरीजों को 108 नंबर पर कॉल करने पर दवाइयां बाइक एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर पर उपलब्ध करायी जाएंगी.
Jaipur News : राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को घर पर ही दवाएं पहुंचाने के लिए 'बाइक एंबुलेंस' सुविधा शुरू की है. एक अधिकारी ने बताया कि गृह पृथक-वास में रह रहे मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है. ऐसे संक्रमित अब '108' नंबर पर संपर्क करके घर बैठे ही दवा मंगवा सकते हैं.
जयपुर में तैनात की गई हैं 25 बाइक एंबुलेंस
सरकारी द्वारा यह बताया गया है कि जयपुर शहर में 25 बाइक एंबुलेंस तैनात की गई हैं. इसमें कोविड मरीजों को 108 नंबर पर कॉल करने पर दवाइयां बाइक एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर पर उपलब्ध करायी जाएंगी. उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,881 नये मामले मिले, जिनमें से 2,785 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं.
बाइक एंबुलेंस के यह होंगे फायदे
राजस्थान सरकार के तरफ से शुरु किये गये बाइक एंबुलेंस सेवा से लोगों आसानी से दवा मिलेगी. सरकार द्वारा यह बताया गया है कि शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. व्यक्ति 108 नंबर पर संपर्क कर बाइक एंबुलेंस की सेवाएं ले सकता है. चिकित्सा विभाग ने यह दावा किया है कि बाइक एंबुलेंस सेवा 20 से 25 मिनट में मरीज को उपलब्ध हो जाएगी. इससे मरीजों को समय पर इलाज भी मिल जाएगा साथ ही यह बाइक एंबुलेंस संकरी गलियों में भी आसानी से जा सकती है जहां एंबुलेंस का पहुच पाना मुमकिन नहीं है. आपको बता दें कि बाइक एंबुलेंस की मदद से कई इलाकों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan Corona Update: प्रदेश के पिछले 24 घंटे 9,981 मिले संक्रमित, ये जिले बने कोरोना के हाटस्पाट