Rajasthan News: कोटा में अवारा पशुओं के लड़ाई के चपेट में आया बाइक सवार, पैर टूटा, CCTV में कैद हुआ हादसा
Rajasthan News:राजस्थान सरकार ने दावा किया है. कि कोटा शहर की सड़कें पशुओं से मुक्त होंगी. कॉलोनियों में घूम रहे आवारा पशुओं की लड़ाई के चपेट में आने से एक युवक का पैर टूट गया.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने दावा किया है कि कोटा (Kota) शहर की सड़कें पशुओं से मुक्त होंगी. एक भी पशु सड़क या कॉलोनी में दिखाई नहीं देगा. लेकिन उससे पहले सड़कों और कॉलोनियों में घूम रहे आवारा पशुओं की लड़ाई के चपेट में आने से एक युवक का पैर टूट गया. कोटा में आए दिन सांड गाय और कुत्ते शहर का चैन छीन रहे हैं. कभी कुत्तों के काटने से मासूम बच्चे घायल हो रहे है. तो कभी गाय से, अब एक बार फिर सांड़ों की लड़ाई में एक युवक का पैर टूटने की घटना सामने आई है. मामला नयापुरा (Nayapura) के दोस्तपुरा (Dostpura) इलाके का है. जहां सांड़ों की लड़ाई की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. लोगों में इस घटना से काफी दहशत का माहौल बना हुआ है.
सांड़ों के लड़ाई की चपेट में आया बाइक
नयापुरा क्षेत्र के दोस्तपुरा में रहने वाला रवि सिंह कार सर्विस का काम करता है. रात को जब वह काम से घर पर लौटा. जैसे ही वह घर के बाहर बाइक लेकर पहुंचा. कि पास ही दो सांड़ लड़ते-लड़ते उसके पास तक पहुंच गए और उसके बाइक को भी चपेट में ले लिया. जिससे वह गिर गया और सांड़ उसके ऊपर से कुचलते हुए निकल गए. घटना के बाद उसके चिल्लाने पर परिजन भागकर आए. रवि के शरीर में कई जगह चोटे आई और उसका पैर टूट गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
नगर निगम बरत रही लापरवाही
शहर में हर एक दो दिन में आवारा मवेशियों के कारण हादसे हो रहे हैं, नगर निगम मवेशियों को पकड़ने के मामले में केवल खानपूर्ति कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है. आवारा मवेशियों के झुंड के झुंड शहर में नजर आते हैं. आवारा मवेशियों से कोटा शहर में लोगों की जान तक जा चुकी है.
यह भी पढ़े-