Bissau Municipality by Poll Result: राजस्थान (Rajasthan) राज्य के झुन्झुनू (Jhunjhunu) जिले के बिसाऊ (Bissau) नगर पालिका में रविवार को हुए वार्ड 14 उपचुनाव का परिणाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में आया है. भाजपा ने उपचुनाव में जबरदस्त 333 वोटों से जीत हासिल की है. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बसन्त चेजारा व निर्दलीय मुकेश पारीक के बीच मुकाबला था, जबकी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नही उतारा था.
बीजेपी के बसन्त चेजारा को उपचुनाव में मिली जीत
बता दें कि वार्ड 14 के उपचुनाव में कुल 907 वोटो में से 696 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी बसन्त चेजारा को 513 वोट प्राप्त हुए जबकि निर्दलीय प्रत्यासी मुकेश पारीक को मात्र 180 वोट मिले, 3 वोट नोटा में गए इस तरह से भारतीय जनता पार्टी के बसन्त चेजारा ने 333 वोट से उपचुनाव में जीत हासिल की है. परिणाम के तुरन्त बाद मलसीसर एसडीएम साधूराम जाट ने जीते हुए प्रत्याशी बसन्त चेजारा को शपथ दिलाई. नगर पालिका में हुई मतगणना के बाद हुए घोषित परिणाम के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नारेबाजी हुई ओर मिठाईयां बांटी गई. वहीं उपचुनाव में भाजपा की जीत होने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से नगर पालिका क्षेत्र में जीते प्रत्याशी बसन्त चेजारा के द्वारा पैदल ही हर दुकान ओर घरों में सम्पर्क किया गया और लोगों का धन्यवाद किया गया. उन्होंने लोगो से जीत के लिए आशीर्वाद भी लिया. इस मौके पर बिसाऊ पुलिस थाना ने सुरक्षा के लिए माकूल व्यवस्था की हुई थी. वहीं परिणाम के तुरन्त बाद जीते हुए प्रत्याशी को पुलिस थानाधिकारी कमलेश सैनी अपने वाहन के साथ बसन्त चेजारा को निवास पर छोड़कर आये.
बिसाऊ नगर पालिका वार्ड 14 उपचुनाव परिणाम
- भारतीय जनता पार्टी के बसन्त चेजारा ने निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश को 333 वोट से हराया,
- वार्ड 14 में कुल वोट 907
- वोटिंग हुई - 696
- भाजपा को मिले - 513 वोट
- निर्दलीय को मिले -180 वोट
- नोटा को मिले - 3 वोट
- परिणाम- भाजपा 333 वोट से जीती
उपचुनाव में जीत की खुशी में बीजेपी ने मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां
उपचुनाव के परिणाम आने साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बसंत चेजारा की जीत के साथ ही भाजपा समर्थन में नारे लगे और मिठाईयां बांटी गई. वहीं बसन्त चेजारा ने अपने समर्थकों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पैदल ही क्षेत्र के बाजार और घरों में जाकर जीत ओर समर्थन के लिए घन्यवाद दिया ओर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर भाजपा जिला कार्यकारिणी के प्यारेलाल ढूकिया, कृष्ण कुमार जानू, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भवानीशंकर महँसरिया, ओमप्रकाश दायमा, देवकीनंदन नोवेल, अरविंद सोनी, पवन मिश्रा, गोपी किशन पारीक, महेश जलेंद्र, मुकेश पड़िहार, शिव चेजारा के अलावा काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। वही सुरक्षा को लेकर पुलिस भी सचेत रही और पैदल निकले धन्यवाद जुलूस में थानाधिकारी सहित पुलिस जवान साथ रहे.
ये भी पढ़ें