Kota News: कोटा में टूटी सड़क, नाली, सीवरेज की बत्तर स्थिति से अब लोगों का सब्र टूटता जा रहा है. कोटा में लोग सड़कों की बदहाली से परेशान हैं. ऐसे में आज बीजेपी कोटा दक्षिण नगर निगम के पार्षदों ने सड़कों की खस्ताहाल स्थिति पर प्रदर्शन किया. पार्षद गोपाल राम मंडा ने गीत के माध्यम से प्रदर्शन करते हुए स्थानीय प्रशासन, आरयूआईडीपी और राज्य सरकार पर निशाना साधा.
ज्यादातर सड़कों को आरयूआईडीपी ने खोदा
कोटा में सीवरेज लाइन के लिए ज्यादातर सड़कों को खोद दिया गया है. स्थिति यह है कि काम पूरे नहीं होने की वजह से सड़के खुदी पड़ी हुई हैं और अब बारिश का सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में इन सड़कों की वजह से आए दिन हादसे होते हैं. नए कोटा शहर में तो ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां पर सड़कें क्षतिग्रस्त ना हो रखी हो.
बारिश में हो सकता है हादसा
वहीं पटरी पार क्षेत्र में भी हालात बिगड़ गए हैं, कई बार इन इलाकों के लोगों समेत पार्षद भी आरयूआईडीपी के ऑफिस पर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसका बड़ा खामियाजा लोगों को अब बारिश में भुगतना पड़ेगा. यही हाल रहा तो बरसात में बडा हादसा हो सकता है.
जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं
बीजेपी पार्षद राम गोपाल मंडा, विवेक राजवंशी, योगेश आहलूवालिया समेत अन्य पार्षद महावीर नगर स्थित हनुमान मंदिर के सामने वाली रोड पर पहुंचे जो पूरी तरह खराब हो रखी है. यहां पर पार्षदों में गीत गाए और सरकार पर जमकर निशाना साधा. पार्षद राम गोपाल मंडा ने कहा कि पूरे शहर में यही स्थिति है. जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, कांग्रेस नेता चुप्पी साधे बैठे हैं.
गली मोहल्ले में भी लग रहा जाम
इन सड़कों की वजह से गली मोहल्लों में भी अब जाम लगने लगा हैं. कई बार शिकायतें की लेकिन ना तो प्रशासन को लोगों की परेशानी दिख रही है और आरयूआईडीपी के अधिकारी तो आंख पर पट्टी बांधकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राज में लाने का नतीजा अब जनता भुगत रही है. इस दौरान पाषर्दो ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थी.
ये भी पढ़ें