Rajasthan Politics: बीजेपी की मांग- कांग्रेस MLAs के इस्तीफे मंजूर करें, स्पीकर बोले- 'फैसला इतिहास बनेगा'
Rajasthan News: बीजेपी विधायक दल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर कांग्रेस समर्थित 91 विधायकों के सामूहिक इस्तीफे नियमों के तहत स्वीकार करने की मांग की है. इसके बाद स्पीकर जोशी ने ये आश्वासन दिया.
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी विधायक दल ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी से मुलाकात कर कांग्रेस समर्थित 91 विधायकों के सामूहिक इस्तीफे नियमों के तहत स्वीकार करने की मांग की है. बीजेपी ने कहा कि इस्तीफा देने के बाद भी मंत्री-विधायक सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी और सरकारी सुरक्षाकर्मियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह गलत है. इस पर स्पीकर जोशी ने आश्वासन दिया कि ऐसा फैसला करेंगे जो देश के इतिहास में उदाहरण होगा.
कटारिया के नेतृत्व में की मुलाकात
बीजेपी विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया के नेतृत्व में स्पीकर जोशी के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सचेतक जोगेश्वर गर्ग, विधायक वासुदेव देवनानी, अविनाश गहलोत, चंद्रकांता मेघवाल, निर्मल कुमावत, अभिनेष महर्षि, मंजीत धर्मपाल चौधरी, रूपाराम, कन्हैयालाल समेत 12 विधायक मौजूद थे. विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में बीजेपी ने प्रदेश में सरकार समर्थित 91 विधानसभा सदस्यों के 25 सितम्बर 2022 को दिए गए सामूहिक त्याग-पत्र के बाद भी उनके संवैधानिक पद पर बने रहने पर सवाल उठाते हुए संविधान के आर्टिकल 208 के तहत बने राजस्थान विधानसभा प्रक्रियाओं के नियमों के नियम 173(2) के तहत स्वेच्छा से दिए विधायकों के त्याग पत्र स्वीकार करने की मांग की.
सी.पी. जोशी ने दिया यह जवाब
विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि यह संवैधानिक मामला है. इस पर विशेषज्ञों से राय ली जा रही है. ऐसे मामले देश की अन्य विधानसभाओं में भी हुए थे. उनका अध्ययन करने के बाद ही फैसला करेंगे. जो भी फैसला होगा वो भारतीय राजनीति में उदाहरण पेश कर इतिहास बनेगा. बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश में सरकार समर्थित 91 विधानसभा सदस्यों के दिए गए सामूहिक त्याग-पत्र के बाद भी उनके संवैधानिक पद पर बने रहने पर सवाल उठाते हुए उनके त्याग पत्र स्वीकार करने की मांग की. है.
यह भी पढ़ें:-