Rajasthan: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- चुनाव के बादल छंटते ही खिलेगा कमल, कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना लक्ष्य
Rajasthan Politics: गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि चुनाव से पहले कई पार्टी के नेता यहां आएंगे और नया रास्ता खोजने की कोशिश करेंगे.
Rajasthan News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं बी, सी या डी टीम में विश्वास नहीं रखता, लेकिन यह खुला मैदान है. लोकतंत्र के समर में सबकी अपनी-अपनी आकांक्षाएं, अपेक्षाएं उत्कंठाएं और इच्छाएं होती हैं. सब अपनी-अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए लोकतंत्र के इस समर में हाथ आजमाएंगे.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने आगे कहा, "अभी थोड़े दिन पहले अरविंद केजरीवाल साहब भी आकर गए थे. एक लंबा-चौड़ा भाषण वर्तमान सरकार को लेकर देकर गए थे. ओवैसी साहब आए थे. उन्होंने भी यहां और बाड़मेर में सब जगह पर कार्यक्रम किए हैं. अभी कुछ लोग और अभी आने वाले होंगे. कुछ लोग जो इधर-उधर खड़े हैं, पॉलीटिकल पार्टियों में खड़े हैं. वह भी शायद कुछ नए रास्ते खोजने की कोशिश कर रहे हैं, अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, बादल छाटेंगे, जब चुनाव के बादल छाटेंगे, तब सूरज निकलेगा, जब सूरज निकलेगा तो कमल जरूर खिलेगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं का फिलहाल एक ही उद्देश्य है, कांग्रेस का सत्ता से बाहर करना."
'बीजेपी सालभर काम करने वाली पार्टी'
एक सवाल के जवाब में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि होली मिलन समारोह पार्टी का विशुद्ध रूप से पारिवारिक समारोह है. बीजेपी विशाल पार्टी है और परिवार भाव से काम करती है. पार्टी समाज के हित में काम करती है. इसलिए हर चीज को चुनाव से जोड़कर देखना गलत है. इस होली मिलन समारोह को पार्टी के पारिवारिक कार्यक्रम के रूप में ही देखा जाना चाहिए. हालांकि, यह सही है कि कई राजनीतिक दल चुनाव नजदीक आते ही सक्रिय होते हैं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच में सक्रिय होने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह के माध्यम से आपसी सौहार्द बढ़ाकर परिवार भाव को पुष्ट करने की परंपरा भाजपा की रही है. यह होली मिलन समारोह उसी का हिस्सा है.
'तब टल गया था दीपावली स्नेह मिलन'
शेखावत ने कहा कि दीपावली पर यह तय किया गया था कि दिवाली स्नेह मिलन जोधपुर शहर की तीनों विधानसभाओं को मिलाकर करें, ताकि कार्यकर्ताओं को एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का मौका मिले, लेकिन दुर्भाग्य से जो तिथि तय की गई थी, उससे दो दिन पहले ही मोरबी का दर्दनाक हादसा हो गया. इसके चलते बीजेपी के देशभर में इस तरह के आयोजन स्थगित कर दिए गए थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बात का आग्रह किया था.
शेखावत ने कहा कि क्योंकि, पिछली बार दीपावली पर ये कार्यक्रम नहीं कर पाए थे. इसलिए अब होली पर इस तरह की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम में विधानसभा स्तर से लेकर बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी शामिल होकर पार्टी के परिवार भाव को प्रत्यक्ष देख सकेगा. उसे इस बात की जिम्मेदारी का अहसास भी हो कि मैं इतने बड़े परिवार का हिस्सा हूं.
ये भी पढ़ें