Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में आज जन आक्रोश महासभा का आयोजन लोहागढ़ स्टेडियम में किया गया. जन आक्रोश महासभा में बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुमार चाहर, सांसद दीया कुमारी, भरतपुर सांसद रंजीता कोली सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे. जन आक्रोश महासभा में खास बात यह रही कि जन आक्रोश सभा में कुर्सियां खाली पड़ी रही. बीजेपी द्वारा इस जन आक्रोश महासभा में भारी भीड़ एकजुट करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन यहां भीड़ उम्मीद से कम आई और यही वजह रही की कुर्सियां खाली रही. भरतपुर में बीजेपी की जन आक्रोश सभा पूरी तरह से फेल साबित हुई.
सभा में लोगों की भीड़ इकठ्ठा करने का दवा किया जा रहा था, लेकिन बीजेपी की सभा में कुर्सियां तक नहीं भर पाईं. काफी संख्या में कुर्सी खाली पड़ी रही. बीजेपी जन आक्रोश सभा में करीब 5 सौ लोगों को ही इकठ्ठा कर पाई. जन आक्रोश सभा में पहुंची दीया कुमारी ने कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश रैली और जन आक्रोश सभाएं हो रही हैं. यह सत्ता में आने के लिए नहीं है. जनता में जो आक्रोश है, जनता में जो गुस्सा है वह कांग्रेस के लिए है. इसलिए जनता के साथ बीजेपी सड़कों पर उतरी है. जनता की जो समस्याएं हैं, चार साल तक कांग्रेस ने जो जनता को परेशान किया है उनको लेकर यह सभाएं कर रहे हैं. इसलिए हर विधानसभा में यात्रा भी निकाली है. इस मौके पर सांसद दीया कुमारी ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह से जनता का नुकसान हुआ है.
अश्लील डांस के बारे में नहीं पता- दीया कुमारी
जन आक्रोश सभा में अश्लील डांस के बारे में पूछने पर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उसके बारे में मुझे पता नहीं है. मैं वहां पर नहीं थी जहां-जहां हमने रैली और सभा की हैं वहां बीजेपी के लिए जनता में जो विश्वास है वह उभर कर आया है. कई जगह पर जनता में काफी उत्साह है. पीएम मोदी ने योजनाओं के माध्यम से हर एक व्यक्ति तक कुछ न कुछ पहुंचाया है. सभी को लाभ मिला है. कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया सिर्फ झूठे वादे किए है. उन वादों पर वह अभी तक खरे नहीं उतरे सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने का काम किया है. पूर्वी राजस्थान में बीजेपी की तैयारियों को लेकर दीया कुमारी ने बताया कि पिछले चुनावों पर हार को लेकर जो भी वजह रही उस पर मंथन किया गया है.
बीजेपी नहीं करती पक्षपात-दीया कुमारी
पार्टी ने जो भी उस समय गलतियां की उनमें सुधार करके इस बार चुनाव पर बिल्कुल ध्यान दिया जाएगा की सही लोगों को टिकट मिले, जनता से जुड़े लोगों को पार्टी हर बार मौका देती है इस बार भी देगी. बीजेपी में अंदुरुनी कलह पर उन्होंने कहा की पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. बीजेपी ऐसी पार्टी हैं जो परिवारवाद नहीं करते हैं पक्षपात नहीं करते हैं, जातिवाद नहीं करते हैं. हम सब जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार दोबारा नहीं आने वाली है क्योंकि कांग्रेस से सब परेशान हैं. कांग्रेस पार्टी के मुखिया ने विकास पर ध्यान नहीं दिया. कहीं से कोई न कोई घटना सामने आ रही है, किसी भी प्रकार का लॉएन ऑर्डर नहीं बचा है.