Watch: बीकनेर कलेक्टर के साथ मीटिंग कर रहे थे अर्जुनराम मेघवाल, तभी पहुंचे देवी सिंह भाटी और फिर...
पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दोनों के बीच जबरदस्त टकराव है. एक वक्त था दोनों बीजेपी में थे, लेकिन अर्जुनराम मेघवाल को टिकट मिलने के बाद भाटी ने पार्टी के विरोध किया.
Rajasthan Politics: पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म हैं. ऐसे मे केंद्रीय मंत्री सांसद अर्जुनराम मेघवाल का बुधवार को आमना-सामना हुआ तो भाटी ने अपने तेवर भी दिखाए, लेकिन मेघवाल चुप्पी साधे रहे. केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक चल रही थी कि उस बैठक में अचानक पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी भी आ पहुंचे. तंज कसते हुए टिप्पणी करते हुए बोले, राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का झांसा सालों से दे रहे हो. बीकानेर संभाग की नहरों में पानी नहीं है बांध करीबन करीबन पूरा भरा हुआ है बीकानेर के हिस्से का पानी आप कब तय करवा रहे हैं
चल रही थी निगरानी समिति की बैठक
बीकानेर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल निगरानी समिति की बैठक ले रहे थे, उसी दौरान पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी बैठक में आ गए कलेक्टर कार्यालय में पूर्व मंत्री भाटी व सांसद अर्जुनराम मेघवाल आमने-समने आ गए. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व पूर्वमंत्री देवी सिंह भाटी के बीच पुरानी अदावत है. दोनों ही एक दूसरे के प्रतिद्वंदी हैं ऐसे में दोनों एक दूसरे के सामने असहज थे. बाद में मेघवाल ने कलेक्टर को भाटी से मिलने के निर्देश दिए.
कलेक्ट्रेट में आमने-सामने आए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी-केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अर्जुनराम मेघवाल दोनो पहले बीजेपी में थे मेघवाल को टिकट मिलने के बाद बागी हुए लंबे समय बाद एक दूसरे आमने सामने हुए तो अर्जुनराम ने नजर तक नहीं मिलाई @ABPNews @prempratap04 @iampulkitmittal pic.twitter.com/P53UNWvWbU
— करनपुरी (@abp_karan) October 20, 2022
जन समस्याओं को उठाया
निगरानी समिति की मीटिंग में केंद्र सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की समीक्षा की जा रही थी. बुधवार दोपहर मीटिंग में आला अधिकारियों से मेघवाल एक-एक योजना के बारे में जानकारी ले रहे थे, तभी पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए. जब भाटी को बताया गया कि निगरानी समिति की मीटिंग चल रही है तो भाटी उसी कक्ष में पहुंच गए, जहां मीटिंग थी. भाटी ने पहले तो बीकानेर की जन समस्याओं के बारे में बोलना शुरू किया, लेकिन बाद में उन्होंने कलेक्टर को पहले सूचित नहीं करने का उलाहना दिया.
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने कलेक्टर से मिलने का समय ले रखा था. कल विज्ञप्ति जारी करके भी कलक्टर से मिलने की जानकारी दी थी. सभागार में भी भाटी ने कलेक्टर से कहा कि आपको हमें पहले सूचित करना चाहिए था कि आपकी मीटिंग है. हम बाद में भी आकर मिल सकते हैं. भाटी तय समय पर पहुंचे.
दोनों नेताओं में है अदावत
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दोनों के बीच जबर्दस्त टकराव है. एक वक्त था दोनों बीजेपी में थे, लेकिन अर्जुनराम मेघवाल को टिकट मिलने के बाद भाटी ने पार्टी के विरोध किया. यहां तक कि सभाएं करके अर्जुनराम को वोट नहीं देने की अपील की. पिछले दिनों जब भाटी को बीजेपी में शामिल करने की तैयारी हुई पिछले दिनों बीकानेर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की एक सभा में भी देवीसिंह भाटी मंच पर नजर आए थे. सूत्रों के अनुसार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी बताए जाते हैं.
ये भी पढ़ें
गहलोत या पायलट? कांग्रेस अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खरगे किसे चुनेंगे?