Rajasthan News : राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविर चल रहा है जिसका आज अंतिम दिन है. आज पार्टी अपने तीन दिन के चिंतन शिविर का मसौदा पेश करेगी जिसमें कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उधर, शिविर को लेकर कई दिग्गज नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिसमें पार्टी छोड़ चुके नेता भी शामिल हैं. अब राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने यहां तक कह डाला है कि पार्टी ने जिनको टिकट दिया है वही पार्टी के जनाजे का कारण बनेंगे.
कटारिया ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस जिसे आजादी के बाद 54 साल तक देश में राज करने का मौका भी मिला. पूरब से पश्चिम तक सारे मुख्यमंत्री और सभी मंत्री उनके थे, आज उसकी स्थिति यह है कि सिर्फ 2 राज्यों में सिमट कर रह गई . अब उदयपुर में आकर उनको चिंतन करना जरूरी था क्योंकि मेवाड़ की धरती देश प्रेम सिखाती है. यह देश प्रेम सीखेंगे या नहीं यह भविष्य बताएगा लेकिन दो बातें उन्होंने बड़ी अच्छी तरह की, वह यह कि एक ही परिवार के दो लोगों को टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन गांधी परिवार को छोड़कर, यहीं उनके सारे काम का जनाजा निकल गया."
'सरकार के काम का भी चिंतन करें कांग्रेस'
बीजेपी नेता ने कहा कि राजस्थान के जिस मुख्यमंत्री के कहने पर पार्टी उदयपुर में आकर चिंतन शिविर आयोजित कर रही है, वह कभी मुख्यमंत्री के क्रियाकलापों का भी चिंतन कर लेती. राजस्थान में जो कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ी हैं, स्कूल में रेप रहे हैं, इसके बारे में कोई चिंतन की क्या जरूरत नहीं है ?