जयपुर: राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक होने पर बीजेपी ने अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार पर कड़ा हमला बोला है. बीजेपी (BJP)के राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कहा कि सरकार दिखावे की भर्ती निकालकर प्रदेश के बेरोजगारों के साथ छल कर रही है. उन्होंने इस पेपर लीक मामले की सीबीआई (CBI) से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वो रीट, SI, जेईएन, कांस्टेबल पेपर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी क्योंकि वो बड़े मगरमच्छों को बचाना चाह रही है.
क्या कहा है किरोड़ी लाल मीणा ने
शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की खबर आने के बाद डॉक्टर मीणा ने ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ''राजस्थान के युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले, अपने नजदीकी डकैतों को बचाने वाले प्रदेश के मुखिया जी आखिर कब तक दिखावे का कानून बनाकर ढोंग करते रहोगे? जब पारदर्शी परीक्षा करवा ही नहीं सकते तो दिखावे कि भर्ती निकालकर प्रदेश के बेरोज़गारों के साथ क्यों छल कर रहे हो अशोक गहलोत जी?
सीबीआई जांच की मांग की
उन्होंने लिखा, ''मैं पहले भी रीट, SI, जेईएन, कांस्टेबल पेपर मामले को लेकर आप से सीबीआई जांच की मांग कर चुका हूं लेकिन आपने अनुशंसा नहीं की, क्योंकि आप बड़े मगरमच्छों को बचाना चाहते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवाओं के साथ छल हो रहा है व सरकार गहरी नींद में सो रही है. आज वरिष्ठ अध्यापक का पेपर लीक यह साबित करता है कि आपके एक भी भर्ती परीक्षा पारदर्शी नहीं हो रही,मेरा दावा आपकी एक भी भर्ती परीक्षा बगैर लीक के नहीं हो पा रही, मुखिया जी अभी भी मेरी मांग है कि आप सीबीआई की जांच कराने कीअनुशंसा करें.
ये भी पढ़ें