एक्सप्लोरर
Rajasthan: 'एकता सिर्फ दिखावा, आपस में टकराए हुए हैं उनके स्वार्थ', पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर बोले सतीश पूनियां
Rajasthan Politics: पटना में शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई. यह बैठक 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों की रणनीति तैयार करने और एकजुटता दिखाने के लिए हुई थी.
![Rajasthan: 'एकता सिर्फ दिखावा, आपस में टकराए हुए हैं उनके स्वार्थ', पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर बोले सतीश पूनियां Rajasthan News bjp leader Satish Poonia reacts on opposition party meeting held in patna ann Rajasthan: 'एकता सिर्फ दिखावा, आपस में टकराए हुए हैं उनके स्वार्थ', पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर बोले सतीश पूनियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/c25ad445b263d3830352883b56edc1901687614446958490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(सतीश पूनिया, फाइल फोटो)
Source : सतपाल सिंह
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि विपक्षी दल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का मुकाबला नहीं कर सकते. उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जैसा हिंदुस्तान की जनता कहती है कि एक शेर सब पर भारी है. विपक्ष की एकता दिखावा मात्र है क्योंकि उनके आपस में स्वार्थ टकराए हुए हैं. हिंदुस्तान की जनता उनके नकाब को पहचान चुकी है. जिस तरीके से गैर-बीजेपी शासित राज्यों में अराजकता का माहौल है.
सतीश पूनियां ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को रोकने और बाधित करने की कोशिश करते हैं. यह भारत के जनमानस ने देखा है. उनकी एकता भी दिखावा है. एकता का जो एजेंडा तय किया है, मुझे लगता नहीं कि सफल होगा क्योंकि भारत की जनता देश के एजेंडे पर वोट करती है. राष्ट्रवाद पर वोट करती है. मोदी जी ने पिछले 9 सालों में बुनियादी विकास से लेकर वैचारिक मुद्दों का समाधान किया है. उससे भारत की जनता में और भरोसा बढ़ा है इसलिए 2014 का वोट एंटी कमबेंसी का था. कांग्रेस के खिलाफ 2019 का वोट पॉलिटिक्स ट्रस्ट और पॉलिटिक्स का था. कांग्रेस के खिलाफ अब 2024 में अब देश का जो वोट होगा ट्रस्ट ऑफ़ पॉलिटिक्स का होगा. इसलिए कितने भी नारे लगा ले कितने भी इकठ्ठे हो जाएं हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं."
गिनाईं केंद्र की योजनाएं
वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इस बयान पर कि बीजेपी सरकार ने सभी 25 लोकसभा सीटें जीतीं, लेकिन राज्य के लिए कोई योजना नहीं लेकर आए इस पर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा की मोदी की जनधन, उज्ज्वला, आयुष्मान, आवास, तमाम ऐसी योजनाएं थी जिसने राजस्थान के आम आदमी के जीवन को बदला है. आज रेल और रोड कनेक्टिविटी बढ़ी है. हर सांसद अपने क्षेत्र के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है.
वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इस बयान पर कि बीजेपी सरकार ने सभी 25 लोकसभा सीटें जीतीं, लेकिन राज्य के लिए कोई योजना नहीं लेकर आए इस पर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा की मोदी की जनधन, उज्ज्वला, आयुष्मान, आवास, तमाम ऐसी योजनाएं थी जिसने राजस्थान के आम आदमी के जीवन को बदला है. आज रेल और रोड कनेक्टिविटी बढ़ी है. हर सांसद अपने क्षेत्र के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है.
कांग्रेस की अंतर्कलह से जनता को नुकसान- पूनियां
राजस्थान के दो मंत्रियों शांति धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास के झगडे को लेकर बोले उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा, ' सरकार का गठन ही झगड़े की बुनियाद से हुआ है इसलिए आपस में लड़ेंगे, लेकिन दिक्कत यह है कि उन्होंने कहा है कि 'यह लड़ाई हमारे घर की है' जबकि उनके घर की लड़ाई से राजस्थान की आवाम को नुकसान हो रहा है. पूरा विकास बाधित हो गया.'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion