Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि विपक्षी दल पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का मुकाबला नहीं कर सकते. उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जैसा हिंदुस्तान की जनता कहती है कि एक शेर सब पर भारी है. विपक्ष की एकता दिखावा मात्र है क्योंकि उनके आपस में स्वार्थ टकराए हुए हैं. हिंदुस्तान की जनता उनके नकाब को पहचान चुकी है. जिस तरीके से गैर-बीजेपी शासित राज्यों में अराजकता का माहौल है.
सतीश पूनियां ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को रोकने और बाधित करने की कोशिश करते हैं. यह भारत के जनमानस ने देखा है. उनकी एकता भी दिखावा है. एकता का जो एजेंडा तय किया है, मुझे लगता नहीं कि सफल होगा क्योंकि भारत की जनता देश के एजेंडे पर वोट करती है. राष्ट्रवाद पर वोट करती है. मोदी जी ने पिछले 9 सालों में बुनियादी विकास से लेकर वैचारिक मुद्दों का समाधान किया है. उससे भारत की जनता में और भरोसा बढ़ा है इसलिए 2014 का वोट एंटी कमबेंसी का था. कांग्रेस के खिलाफ 2019 का वोट पॉलिटिक्स ट्रस्ट और पॉलिटिक्स का था. कांग्रेस के खिलाफ अब 2024 में अब देश का जो वोट होगा ट्रस्ट ऑफ़ पॉलिटिक्स का होगा. इसलिए कितने भी नारे लगा ले कितने भी इकठ्ठे हो जाएं हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और होते हैं."
गिनाईं केंद्र की योजनाएं
वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इस बयान पर कि बीजेपी सरकार ने सभी 25 लोकसभा सीटें जीतीं, लेकिन राज्य के लिए कोई योजना नहीं लेकर आए इस पर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा की मोदी की जनधन, उज्ज्वला, आयुष्मान, आवास, तमाम ऐसी योजनाएं थी जिसने राजस्थान के आम आदमी के जीवन को बदला है. आज रेल और रोड कनेक्टिविटी बढ़ी है. हर सांसद अपने क्षेत्र के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है.
वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इस बयान पर कि बीजेपी सरकार ने सभी 25 लोकसभा सीटें जीतीं, लेकिन राज्य के लिए कोई योजना नहीं लेकर आए इस पर उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा की मोदी की जनधन, उज्ज्वला, आयुष्मान, आवास, तमाम ऐसी योजनाएं थी जिसने राजस्थान के आम आदमी के जीवन को बदला है. आज रेल और रोड कनेक्टिविटी बढ़ी है. हर सांसद अपने क्षेत्र के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है.
कांग्रेस की अंतर्कलह से जनता को नुकसान- पूनियां
राजस्थान के दो मंत्रियों शांति धारीवाल और प्रताप सिंह खाचरियावास के झगडे को लेकर बोले उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा, ' सरकार का गठन ही झगड़े की बुनियाद से हुआ है इसलिए आपस में लड़ेंगे, लेकिन दिक्कत यह है कि उन्होंने कहा है कि 'यह लड़ाई हमारे घर की है' जबकि उनके घर की लड़ाई से राजस्थान की आवाम को नुकसान हो रहा है. पूरा विकास बाधित हो गया.'