Gujarat Election Result 2022: देश में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ कई अन्य राज्यों में उपचुनाव के नतीजे की घोषणा के साथ ही रुझानो में गुजरात में बीजेपी के प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी में जीत के जश्न का माहौल बना हुआ है. गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत की जीत का जश्न जोधपुर में आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ा भी बजाया गया.
बीजेपी की प्रचंड जीत के रुझान आते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का गुबार देखने को मिला. जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने जीत का जबरदस्त जश्न मनाया. पटाखों के धमाके के साथ फूलों की बारिश कर बीजेपी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया.
राजस्थान चुनाव 2023 के लिए अच्छे संकेत?
सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास कहा कि गुजरात की जीत पूरे देश की जीत है. राजस्थान में 2023 में होने वाले चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा. बीजेपी की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जीत मिली है. आने वाले दिनों में राजस्थान में भी चुनाव होने हैं. हम मोदी जी के नाम पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे और यहां पर भी हमें जीत हासिल होगी.
'जन आक्रोश यात्रा में मिल रहा समर्थन'
वहीं, महेंद्र मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है. हर जगह भ्रष्टाचार और बदमाशी का माहौल है. इसी को देखते हुए बीजेपी जन आक्रोश यात्रा निकल रही है. इस जन आक्रोश यात्रा में आम जनता का बहुत सहयोग मिल रहा है और साल 2023 में यह जन आक्रोश उस कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देगा.
गौरतलब है कि मतगणना के रुझानों से स्पष्ट हो रहा है कि बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करने की ओर है. इस बीच तमाम नेता ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी ट्वीट कर गुजरात का जोश जानने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट के जरिये पूछा है, ''How’s the JOSH Gujarat?''
यह भी पढ़ें: Sardarshahar Bypoll 2022: सरदारशहर में अनिल शर्मा संभालेंगे पिता की राजनीतिक विरासत, ऐसे तय किया सियासी सफर