Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का सत्र 2 अगस्त के लिए स्थगित हो गया है. उसके बाद अब कांग्रेस विधायकों के घरों को बीजेपी महिला मोर्चा घेराव करेगी. इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. बीजेपी की प्रदेश की महिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार महिला विरोधी है. 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत बीजेपी महिला मोर्चा कल प्रत्येक विधानसभा पर विरोध प्रदर्शन करेगी. इससे एक संदेश देने की तैयारी है. पार्टी ने अब चुनाव को देखते हुए सभी अध्यक्षों को मैदान में उतरने को कह दिया है. इसके लिए सभी मोर्चों के अध्यक्ष कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. 


'सरकार को संदेश देने की तैयारी'
महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने बताया, "प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार असंवेदनशील है. राजस्थान देश में महिला अपराधों के मामले में नंबर एक पर आ चुका है. प्रदेश में रेप और महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा 26 जुलाई को प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायकों के आवास का घेराव करेगी. इस दौरान थाली नाद के जरिए प्रदेश की गूंगी बहरी और अराजक गहलोत सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा." 


जयपुर में रहेंगी अध्यक्ष 
इस घेराव में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी जयपुर की छोटी चौपड़ पर शामिल होंगी. प्रदेश में बीजेपी ने अपनी एक्टिविटी बढ़ा दी है. महिला अध्यक्ष बनने के बाद भंडारी का यह पहला प्रदर्शन है. पीएम के सीकर दौरे से पहले महिला मोर्चा अपना यह कार्यक्रम करने के केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा संदेश देना चाहती है. यहां पर बीजेपी अध्यक्ष मोर्चों को लेकर अब बेहद एक्टिव हो गए हैं. पार्टी ने सभी मोर्चों से आउटपुट मांग लिया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा की ऐसी सीट जहां कांग्रेस का रहा दबदबा, ऐसे रहे अब तक के नतीजे, जानें- समीकरण