Rajasthan Politics: राजस्थान में इन दिनों एक बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें भीलवाड़ा जिले के आसींद विधायक जबर सिंह सांखला जनता के बीच चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं. वे जनता से वोट मांगते हुए चुनाव में हारने पर सुसाइड करने की धमकी दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नगर पालिका चुनाव प्रचार के दौरान बनाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद सूबे की सियासत गर्मा गई है. लोग अपने विचारों और बयानों के साथ इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं.


एमएलए ने इस तरह दी धमकी
वायरल वीडियो में विधायक जबर सिंह जनता के बीच खड़े दिख रहे हैं. माइक पर लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे हैं, "थाने लागे कि मैं सेवा कीदी हूं निस्वार्थ, तो म्हारो खुद को वार्ड है 23 और 24.. मैं अगर हार ग्यो तो जहर खार मर जाऊंला, थाने सही केई रह्यो हूं." वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि अगर मैं चुनाव में हार गया तो जहर खाकर मर जाऊंगा. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


 




विधायक बोले- 'विरोधियों की साजिश'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विधायक सांखला ने कहा, "जनता के बीच मेरी छवि अच्छी है. मेरे क्षेत्र की जनता मुझ पर भरोसा करती है. हर जाति, हर वर्ग का व्यक्ति मेरे साथ है. मैं उनके हर सुख-दुख में भागीदार बनता हूं. बस इन्हीं बातों के कारण मेरे विरोधियों को तकलीफ होती है. यह वीडियो भी उन्होंने ही वायरल किया है. यह वीडियो करीब दो ढाई साल पुराना है. नगर पालिका चुनाव के दौरान मैं उम्मीदवारों के पक्ष में जनसंपर्क कर रहा था. उस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाया होगा. कोई कितनी भी साजिश कर ले, प्रदेश में अगली सरकार बीजेपी की ही बनेगी."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: बारां में बेटे के सामने हिस्ट्रीशीटर को उतारा मौत के घाट, जान के खतरे की पुलिस में की थी शिकायत