Rajasthan: बीजेपी महामंत्री मदन दिलावर का कांग्रेस पर हमला, कहा- देश को एक बार फिर गुलाम बनाने के लिए किया षड्यंत्र
बीजेपी महामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 1964 में वक्फ अधिनियम बनाया. वर्ग विशेष के लिए अधिनियम में 1995 और 2013 में संशोधन किए.
Rajasthan News: रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में मदन दिलावर ने अल्पसंख्यक व वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को फिर गुलाम बनाने के लिए षड्यंत्र किया है.
'वर्ग विशेष के लिए किए संशोधन'
बीजेपी महामंत्री मदन दिलावर ने कहा, "1964 में वक्फ अधिनियम बनाया. वर्ग विशेष के लिए अधिनियम में 1995 और 2013 में संशोधन किए. ऐसे प्रावधान कर दिए कि जिस जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा कर दिया, कलेक्टर को वह जमीन 95 घंटे में खाली करवानी पड़ती है. अधिनियम में प्रावधान है कि वक्फ बोर्ड द्वारा दावा किए जाने वाली जमीन पर किसी भी कोर्ट में वाद प्रस्तुत नहीं किया जा सकता.
'8 लाख हैक्टेयर जमीन पर वक्फ का कब्जा'
दिलावर ने दावा किया कि देश के 30 हजार मंदिरों की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा कर रखा है. आठ लाख हैक्टेयर जमीन वक्फ बोर्ड ने हड़प रखी है. बोर्ड इस जमीन को किसी को भी दान कर सकता है. निर्माण कराकर किराया वसूल सकता है. रेलवे और सेना के बाद वक्फ बोर्ड के पास सबसे ज्यादा जमीन है.
'देश को गुलाम बनाने का किया प्रयास'
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे अधिनियम से देश को गुलाम बनाने का प्रयास किया. बीजेपी महामंत्री ने कहा, "संविधान में अल्पसंख्यक का जिक्र नहीं है. अल्पसंख्यक कौन होगा. ये भी कानून में नहीं है. क्योंकि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर नहीं हैं. राजपत्र में भी कहीं जिक्र नहीं है. इसलिए देश में लोगों को अल्पसंख्यक मानना बंद करना चाहिए."
ये भी पढ़ें