Udaipur News: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार सुबह दिल्ली से उदयपुर पहुंचे. वे सिरोही जिले के माउंट आबू में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. यहां तीन दिवसीय यह शिविर रविवार को शुरू हुआ था, जिसका आज आखिरी दिन है.


सतीश पूनिया ने किया स्वागत
पार्टी सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा उदयपुर के डबोक हवाईअड्डे पहुंचे जहां प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कई कार्यकर्ता हवाई अड्डे के बाहर मौजूद थे.


 






सत्र को करेंगे संबोधित
नड्डा सड़क मार्ग से माउंट आबू पहुंचेंगे और पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के समापन दिवस पर एक सत्र को संबोधित करेंगे. तीन दिवसीय यह शिविर रविवार को शुरू हुआ था. पार्टी के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के लिए आयोजित शिविर में केंद्रीय स्तर के नेताओं ने विभिन्न सत्रों को संबोधित किया.


चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी
बता दें कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से एक्टिव हो गई है. पार्टी प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी के मद्देनजर बीजेपी ने सिरोही के माउंट आबू में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: सीएम गहलोत का बीजेपी पर निशाना, कहा- थोक में खरीदे जा रहे विधायक, राजस्थान में कोशिश नाकाम


Rajasthan: सचिन पायलट बोले- मेरा लक्ष्य 2023 में फिर से कांग्रेस बनाना है, गहलोत पर बिना हमला किए कसा तंज