Rajsthan: जयपुर में होगी बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda के बेटे की शादी, ये है पूरी डिटेल, कब होंगे कौन से कार्यक्रम?
Rajmahal Palace : राजमहल पैलेस में 25 जनवरी को बारात स्वागत और वरमाला शाम को 6:45 पर होगी. शादी और रिसेप्शन रात आठ बजे से होगी. फेरे मध्य रात में होंगे. 26 को पूरा परिवार वापस दिल्ली लौट जायेगा.
JP Nadda Son Wedding in Jaipur: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के छोटे बेटे हरीश नड्डा (Harish Nadda) की शादी जयपुर में 25 जनवरी को होने वाली है. इसके लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है. जेपी नड्डा सोमवार को खुद जयपुर (Jaipur) पहुंचे. जानकारी हो कि उनके बड़े बेटे की शादी भी जयपुर में ही हुई थी. इस बार की शादी में जोर-शोर से तैयारी की गयी है. हालांकि, 500 से अधिक लोगों को निमंत्रण नहीं दिया गया है.
दिल्ली में होगा बड़ा रिसेप्शन
जानकारी के अनुसार, बीजेपी अध्यक्ष के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी के बाद दिल्ली में बड़ा रिसेप्शन का आयोजन होगा. फिलहाल जयपुर के दो बड़े होटलों में शादी की पूरी तैयारी चल रही है. आइये जानते है कि कब क्या होने वाला है. लड़की पक्ष की तरफ से शादी के कार्ड में कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है.
मंगलवार को होनी है मेहंदी और हल्दी की रस्म
जयपुर में स्थित होटल ललित में 24 जनवरी को मेहंदी की रस्म सुबह 11 या 11: 30 बजे से शुरू होगी, जो दो से तीन घंटे तक चलेगी. शाम को संगीत का कार्यक्रम रहेगा. 25 जनवरी को सुबह होटल ललित में सुबह 11 बजे से हल्दी कार्यक्रम होगा. इसके बाद कुलदेवी की पूजा का आयोजन होना है. इसके बाद शादी के लिए दूसरे होटल में जायेंगे. जानकारी के अनुसार, इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों के ही शामिल होने की व्यवस्था की गई है.
कुछ ऐसा है नड्डा की होने वाली बहू के शादी का कार्ड
रिद्धि शर्मा और हरीश नड्डा के शादी कार्ड में रिद्धि शर्मा के दादा उमाशंकर शर्मा और दादी का नाम उमा शर्मा दिया गया है. हरीश नड्डा के दादा नारायण लाल और दादी का नाम कृष्णा जी लिखा गया है. हरीश की मां मल्लिका और जगत प्रकाश नड्डा का नाम भी लिखा है. इस शादी के कार्ड में स्पेशल रिक्वेस्ट करने वालों में श्याम सुंदर, शिव शंकर, हरि शंकर, भगवती प्रसाद, किशन प्रसाद और शर्मा फैमली लिखा है. वेडिंग प्लानर का भी नाम है.
25 जनवरी की शाम को होनी है शादी
लकड़ी पक्ष की तरफ से जो तैयारी है, उसके हिसाब से राजमहल पैलेस में 25 जनवरी को बारात स्वागत और वरमाला शाम को 6:45 पर होगी. शादी और रिसेप्शन रात आठ बजे से होगी. शादी के फेरे मध्य रात में होंगे. 26 को पूरा परिवार वापस दिल्ली लौट जायेगा. इसके लिए पूरी जोर से तैयारी हो रही है. किसी भी तरह की कोई कोर कसर नहीं छूटे, इसकी पूरी तैयारी में दोनों तरफ से लोग लगे हैं.