Rajasthan: अशोक गहलोत बोले- 'बीजेपी भूखे भेड़ियों का झुंड... अगर कोई भ्रष्ट राज्य है तो वहां इनका राज'
Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने यह दावा किया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इथोपिया में फार्म हाउस हैं. उन्होंने शेखावत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को कहा कि बीजेपी (BJP) 'भूखे भेड़ियों' के झुंड की तरह है, जो राज्य में अपनी सरकार बनते ही संसाधनों की लूट करती है और देश के अंदर भ्रष्ट राज्य अगर कोई है तो वह है जहां बीजेपी का राज है. मुख्यमंत्री ने रविवार को बीजेपी पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आते ही बीजेपी की भूखे भेड़िए जैसी स्थिति बन जाती है. जिस तरह से भोजन मिलते ही भूखे भेड़िए की स्थिति हो जाती है, वैसी ही स्थिति बीजेपी की है.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद गहलोत ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, 'केंद्र और राज्य में सत्ता में आते ही आप देख लीजिए क्या हाल होता है. ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि आप किसी भी उद्योगपति से बात कर लीजिए. आयकर वाले एक फाइल के लिए एक लाख रुपये रिश्वत लेते थे, अब 10 लाख रुपये लेते हैं... इनके राज में भ्रष्टाचार 10 गुना बढ़ गया है. यह मैं नहीं कह रहा हूं, आप किसी से भी पूछ लीजिए... यह मैं दावा करता हूं.'
बीजेपी शासित राज्यों में मची है लूट- सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ पारित प्रस्ताव पर पलटवार करते हुए कहा, 'राजस्थान वो राज्य है जहां पर छापे डाले जाते हैं, लेकिन उन राज्यों में तो लूट मची हुई है जहां बीजेपी का शासन है... सबसे भ्रष्ट राज्य अगर देश के अंदर कहीं है, तो वह है जहां बीजेपी का राज है.‘इनसे (बीजेपी) पूछो कि इन्होंने 30-40 साल में कितनी संपत्ति इकट्ठा कर ली. इसका लेखा-जोखा राज्य के निवासियों को दें. तुम राज में आना चाहते हो, यह सपना ही देखो. जनता तय करेगी, किस को सत्ता में लाना है.’
शेखावत के इथोपिया में फार्म हाउस- सीएम गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा, 'हम घमंड नहीं करते हैं लेकिन इनकी पोल खोल सकते है... कि आप क्या थे... क्या बन गये हो... कितनी संपत्ति आ गई है आपके पास... सब हम जानते हैं. राजस्थान पुलिस के विशेष बल (एसओजी) ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को संजीवनी घोटाले में मुल्जिम मान लिया है.' उन्होंने पूछा, ‘बीजेपी यह प्रस्ताव पारित क्यों नहीं करती है कि प्रधानमंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत को हटाएं... उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें क्योंकि वह भ्रष्ट साबित हो चुके हैं. वह मुल्जिम तो बन ही चुके हैं और कभी ना कभी जब अदालत में मामला जाएगा... तो फैसला भी आ ही जाएगा.' उन्होंने दावा किया कि गजेंद्र सिंह शेखावत के इथोपिया में बड़े बड़े फार्म हाउस हैं.
ये भी पढ़ें-