Alwar News: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में गुरुवार को आयोजित 'हुंकार रैली' में बीजेपी (BJP) नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर सांप्रदायिक हिंसा, मंदिर विध्वंस, किसानों की कर्जमाफी, कानून- व्यवस्था, बिजली कटौती, बेरोजगारी भत्ता और लंबित भर्तियां सहित कई मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला. अलवर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों ने रैली में भाग लिया. इसमें हाल ही में करौली (Karauli) और जोधपुर (Jodhpur) में हुए सांप्रदायिक हिंसा के मामलों के साथ-साथ राजगढ़ में मंदिर विध्वंस के खिलाफ आवाज उठाई गई.


रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बेदखल हो जाएगी. पूनिया ने कहा, "कांग्रेस को हटाने की मांग करने वाले नारों की आवाज दिल्ली तक पहुंच गई है, जिससे सोनिया गांधी की धड़कन बढ़ गई है. एक सरकार कैसे चलाई जाती है, यह जानने के लिए युद्धग्रस्त यूक्रेन में हमारे छात्रों के अनुभव का उदाहरण लें. यूक्रेन से लौटने पर एक छात्र ने कहा कि फायरिंग बंद हो गई, जब उन्होंने उनके हाथ में देश का तिरंगा देखा. यह हमारा सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में है."


सतीश पूनिया ने लगाया सीएम पर बड़ा आरोप


सतीश पूनिया ने आगे कहा, "2018 में जब से कांग्रेस राज्य में सत्ता में आई है, लोग जाति, धर्म और राजनीति के नाम पर बंटे हुए हैं. राजस्थान सबसे शांतिपूर्ण राज्य था, लेकिन अब स्थिति बदल रही है. राज्य की छवि खराब हुई है." उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कोटा में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) की रैली की अनुमति देने और राम नवमी और हिंदू नव वर्ष पर जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "करौली और जोधपुर में हिंदुओं पर हमले हुए, जबकि पीएफआई राज्य में अपना आधार फैला रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं."


कांग्रेस के डीएनए में मुगल लक्षण हैं: बालकनाथ


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण के कारण अलवर अपराधियों का गढ़ बना हुआ है, इसलिए भाजपा ने यहां से अपनी हुंकार रैली शुरू की है. रैली को संबोधित करते हुए अलवर के सांसद बालकनाथ ने कहा, "यह एक मुगल सरकार है, जिसे हमें उखाड़ना है. कांग्रेस के डीएनए में मुगल लक्षण हैं, सनातन धर्म नहीं. राजस्थान की संस्कृति सद्भाव और प्रेम की है, फिर भी हम सरकार के कार्यों से अपमानित हैं."


ये भी पढ़ें-


Bhilwara News: भीलवाड़ा में तनाव के बाद STF और पुलिस बल तैनात, एक हमलावर गिरफ्तार, 8 नामजद की तलाश जारी


Ajmer News: RPSC के अधिकारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- धूमधाम से की जाए छोटे बेटे की शादी