Rajasthan News: सतीश पूनिया बोले- आगामी चुनाव में कांग्रेस की हार तय, BJP पूरा करेगी बहन-बेटियों की सुरक्षा का वादा
Rajasthan Politics News: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा और जन आक्रोश अभियान की वजह से कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान चरम पर है.
![Rajasthan News: सतीश पूनिया बोले- आगामी चुनाव में कांग्रेस की हार तय, BJP पूरा करेगी बहन-बेटियों की सुरक्षा का वादा Rajasthan News BJP Satish Poonia claims Congress defeat in upcoming assembly elections 2023 Rajasthan News: सतीश पूनिया बोले- आगामी चुनाव में कांग्रेस की हार तय, BJP पूरा करेगी बहन-बेटियों की सुरक्षा का वादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/18c010968221343206a7131652c54f871671437415519449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics News: एक तरफ राहुल गांधी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा पर हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी की प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश अभियान कई कारणों से चर्चा में है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने अजमेर में हुई जन आक्रोश सभा में कहा कि 2023 में प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद ही बहन बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा संभव है. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनी तो किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
जन विरोधी नीतियों पर बीजेपी का हमला जारी
दरअसल, राजस्थान में इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा के साथ बीजेपी के जन आक्रोश यात्रा भी जारी है. यानि प्रदेश में राजनीतिक यात्राओं का दौर जारी है. साथ ही सियारी आरोप-प्रत्यारोप भी चरम पर है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जहां सोमवार को दौसा से अलवर में प्रवेश कर चुकी है, वहीं बीजेपी की जन आक्रोश अभियान का सिलसिला भी जारी है. बीजेपी अपनी जन आक्रोश मुहिम के तहत गहलोत सरकार के चार वर्ष की कथित जनविरोधी नीतियों को मुखरता से जनता के सामने रखने का काम कर रही है.
बीजेपी का उदयपुर में उग्र प्रदर्शन आज
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी जन आक्रोश यात्राएं सोमवार को भी प्रदेश भर में निकाल रही है. आज बीजेपी का मुख्य प्रदर्शन उदयपुर में प्रस्तावित है. उदयपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल होंगे. पूनिया आज यानि सोमवार को कोटड़ा और खैरवाड़ा की दो अलग-अलग आक्रोश सभाओं को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे सलूम्बर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया चार दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन यानि 20 दिसंबर को प्रतापगढ़ के धरियावद विधानसभा क्षेत्र स्थित लसाड़िया में जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे, जबकि चौथे व अंतिम दिन 21 दिसंबर को बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में दोपहर 12 बजे और बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर 3 बजे जन आक्रोश सभाओं को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें :Rajasthan News: महिला IAS को बिहार से वापस बुला रही राजस्थान सरकार, पर वह लौटने को नहीं हैं तैयार, जानें क्यों?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)