Jodhpur News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिन के दौरे पर जोधपुर में रहे. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए गहलोत सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जबकि जौहरी बाजार में जुमे की नमाज के लिए सरकार के संरक्षण में 100 से अधिक लाउडस्पीकर लगाए गए थे.


'लाउडस्पीकर पर हमारा स्टैंड क्लियर'
पूनिया ने कहा, "लाउडस्पीकर पर हमारा स्टैंड तो क्लियर है, झगड़ा लाउडस्पीकर का नहीं है. इस देश में बहुसंख्यकों का कोई मानवाधिकार नहीं है, केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए कार्रवाई की जाती है. राजस्थान में करौली पथराव और हिंसा के बाद रामनवमी 17 जिलों में धारा 144 लगाई गई. वहीं 107 116 की कार्रवाई हजारों लोगों पर की गई जो दोहरा चरित्र हैं. उस पर हमारी आपत्ति है लाउडस्पीकर पर चर्चा चली तो जुम्मे की नमाज के लिए जोहरी बाजार में व्यापारियों की दुकानें बंद की गई. व्यापार तो खराब किया वहीं ध्वनि प्रदूषण को लेकर सरकार के संरक्षण में 100 से ज्यादा लाउडस्पीकर लगाए गए. इससे सामाजिक तौर पर किसी भी दूसरे समुदाय पर टीस पहुंचाने का काम किया है."


'यूपी वाले कई काम राजस्थान में होने बाकी'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "ध्वनि प्रदूषण के नियम बने हुए हैं. वह सबके लिए एक हैं. रामनवमी और नव वर्ष पर डीजे पर प्रतिबंध लगता है और जोहरी बाजार में सरकार के संरक्षण में 100 से ज्यादा लाउडस्पीकर लगाते हैं. यह दोहरा मापदंड हैं. हमारा लाउडस्पीकर पर स्टैंड क्लियर है हम भेदभाव नहीं करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने किया तो ठीक ही किया है उन्होंने और भी कई काम किए हैं जो राजस्थान में होने बाकी हैं."


ये भी पढ़ें


Bharatpur News: भरतपुर में पानी भरने को लेकर खूनी संघर्ष में एक की मौत, वसुंधरा राजे ने सरकार पर साधा निशाना


Jhalawar Child Marriage: झालावाड़ में बाल विवाह का मामला, जबरदस्ती लगवाए गए फेरे, वीडियो वायरल