Rajasthan Jan Aakrosh Rally: बीजेपी की 'जन आक्रोश सभाएं' रहेंगी जारी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने दी जानकारी
Rajasthan: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि अभी केन्द्र सरकार और राज्यों की एडवाइजरी जारी नहीं हुई है. इसीलिए जन आक्रोश रैली की जनसभाएं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जारी रहेंगी.
Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां (BJP Rajasthan chief Satish Poonia) ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में बीजेपी की जन आक्रोश सभाएं जारी रहेंगी, इसे रोका नहीं जायेगा. दरअसल, कल जब कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना गाइड लाइन की बात की थी तो उस समय बीजेपी में जन आक्रोश सभाओं को बंद करने की बात होने लगी थी और आज दोपहर में सभाएं बंद होने की खबर भी सामने आई. वहीं शाम को वीडियो जारी करके प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि कुछ असमंजस था अब सभाएं जारी रहेगी, क्योंकि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कोई भी कोरोना की गाइडलाइन जारी नहीं हुई है.
दो करोड़ लोगों तक किया संपर्क
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनियां ने बताया कि इस यात्रा के दौरान बीजेपी ने दो करोड़ लोगों से संपर्क किया है. एक लाख किलोमीटर से भी ज्यादा चले हैं, 92 लाख पत्रक बांटे हैं, 14 लाख लोगों की शिकायतों को हमने संकलित किया है और इस लिहाज से इन यात्राओं को राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ी मजबूती के साथ स्थापित किया है. 16 दिसंबर से शुरू हुई बीजेपी की जन आक्रोश सभाएं 41 विधानसभाओं में संपन्न हो गई है.
एडवाइजरी नहीं मिली है
अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि चूंकि अभी केन्द्र सरकार और राज्यों की एडवाइजरी जारी नहीं हुई है. इसीलिए असमंजस जनसभाओं को स्थगित करने को लेकर था, लेकिन जनसभाएं जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि जो भी कन्फ्यूजन हो वो हमारे जिला अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि दूर कर लें, बीजेपी की जन आक्रोश सभाएं यथावत रहेंगी. ये जरूर है कि कोरोना की सावधानियां हमें रखनी हैं, कोविड प्रोटोकॉल का हमें पालन करना है और इस लिहाज से इन सभाओं को आगे तक इसी तरीके से जारी रखना है, जब तक केन्द्र और राज्य की कोई एडवाइजरी जारी नहीं होती है.