Rajasthan News: राजस्थान में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन किया जा रहा है. जहां इस समिट को लेकर गहलोत सरकार निवेश के बड़े बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष राहुल गांधी से लेकर अशोक गहलोत को निशाने पर ले रहा है. दरअसल शुक्रवार को समिट के दौरान देश के बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी के साथ सीएम गहलोत की नजदीकियां देखी गई. सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने तंज कसा.
'सस्ती दरों पर दे रहे जमीन'
राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "अडानी का नाम लेकर केंद्र सरकार को बार-बार कोसने वाले राहुल गांधी की कांग्रेस पाटी अब उन्हीं पर मेहरबान है. राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत रेड कारपेट बिछाकर अडानी समूह को रियायती दरों पर राजस्थान की बेशकीमती जमीन लुटा रहे हैं."
'कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क'
राठौड़ ने आगे कहा, "कांग्रेस को अडानी समूह फूटी आंख नहीं सुहाता है, लेकिन अडानी समूह को सोलर पार्क के लिए सर्वाधिक जमीन देना इस बात को सिद्ध करता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा ही फर्क रहा है. सीएम गहलोत जनता की आंखों में धूल झोंककर अडानी प्रेम को छुपा नहीं सकते."
'सतीश पूनिया ने कसा तंज'
सतीश पूनिया ने तंज कसते हुए कहा, "कल तक जो था विरोधी, आज बना मनमीत, धन की जगी उम्मीद तो बदली अपनी रीत." साथ ही उन्होंने वीडियो भी शेयर किया जिसमें राहुल गांधी गौतम अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें